/newsnation/media/media_files/2025/01/08/lYZ5W0J8uC8ft42fmXDi.png)
Oldest Countries In The World
Oldest Countries In The World : विश्व में ऐसे कई देश हैं जिनका इतिहास काफी पुराना है. इन देशों का निर्माण कब और कैसे हुआ, इसके बारे में बहुत कम जानकारी है. इन देशों की पहचान वहां की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से होती है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जो अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं.
मिस्र
मिस्र को दुनिया भर में सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक माना जाता है. नील नदी के तट पर स्थित यह सभ्यता अपने पिरामिडों, फिरौन और प्राचीन मूर्तियों के लिए काफी फेमस है. मिस्र की सभ्यता 3100 ईसा पूर्व से चली आ रही है.
चीन
चीन का इतिहास 1500 ईसा पूर्व से शुरू होता है. चीन अपने अद्भुत इतिहास, खूबसूरत स्थलों और आधुनिक तकनीक के साथ-साथ अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए भी जाना जाता है. जिनकी वजह से चीन अलग नज़र आता है.
भारत
भारतीय सभ्यता का इतिहास हड़प्पा से सिन्धु घाटी सभ्यता का पूर्व हड़प्पा काल करीब 3300 से 2500 ईसा पूर्व माना जाता है. सिंधुघाटी सभ्यता को कम से कम 8000 साल पुरानी माना गया है. भारत वेद, उपनिषद और महाभारत विश्व के सांस्कृतिक केंद्र हैं.
इज़राइल
इज़राइल यह यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम की नींव है. इज़राइल जेरूसलम का ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक स्थलों की पवित्रता इसका मूल आधार है. इज़राइल न सिर्फ अपने इतिहास बल्कि अपनी संस्कृति, कला और आस्था के लिए भी विश्व प्रसिद्ध हैं.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
सैन मरीनो
सैन मैरिनो यूरोप का सबसे शांत गणराज्य है. यह स्वतंत्र शहर-राज्यों के उस ढेर का एकमात्र बचा हुआ हिस्सा है जो इटली के एकीकरण से पहले इतालवी प्रायद्वीप का निर्माण करता था. सैन मरीनो की वास्तुकला और स्वतंत्रता का इतिहास इसे अद्वितीय बनाता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!