Advertisment

Beauty Tips: ग्लोविंग और यूथफुल स्किन के लिए आज ही आजमाएं ये 3 होममेड फेस पैक

त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कई तरह के आसान नुस्खे आजमाते हैं. ऐसा ही एक दमदार और बेजोड़ होममेड फेस पैक का नुस्खा हम भी आपके लिए लेकर आये हैं. जो न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ करेगा बल्कि उसे चमकदार भी बनाएगा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Home Made Face Pack for Glowing Skin

Home Made Face Pack for Glowing Skin ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन असर नहीं दिखता. यहां तक कि कई बार लोग स्किन ट्रीटमेंट भी करवा लेते हैं लेकिन फिर भी स्किन प्रॉब्लम्स से निजात नहीं पा पाते. ऐसे में आप कई प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर स्किन प्रॉब्लम्स जैसे यूवी किरणों, पिंपल्स, दाग-धब्बे और टैनिंग को रोक सकते हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है होममेड फेसपैक. ये घेरलू नुस्खा न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ़ करेगा बल्कि उसे चमकदार और जवां भी बनाएगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इन होममेड फेसपैक्स को बनाने का तरीका.

यह भी पढ़ें: शाइनी और स्मूथ बालों के लिए अब महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स नहीं, अपनाएं ये आसान नुस्खे

1. नीम, बेसन और दही का फेस पैक
- कुछ नीम के पत्ते/नीम पाउडर, 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही लें.
- दही को एक बाउल में डालें. 
- इसमें बेसन डालकर पेस्ट बना लें. 
- नीम का पाउडर मैश कर लें और तीनों चीजों का मिश्रण बना लें. 
- इस मिश्रण को साफ चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं 
- फिर ठंडे पानी से धो लें. 
दही त्वचा को मुलायम और मॉइस्चराइज रखता है. नीम की पत्तियां ग्लोइंग त्वचा के लिए लाभदायक है. नीम फेस पैक में एंटीसेप्टिक के रूप में भी काम करता है. ये फोड़े-फुंसियों या मुंहासों को भी शांत करने में मदद करता है. ये एक प्राकृतिक एजेंट के रूप में काम करता है.

यह भी पढ़ें: घर पर ही आसानी से बनाएं ये डिटॉक्स ड्रिंक, फेफड़ों को रखती है बीमारियों से दूर

2. बादाम, शहद और केसर का फेस पैक 
-  4/5 बादाम रात भर पानी/दूध में भिगो दें. 
- इसमें 1 चम्मच शहद और केसर के कुछ धागे डालें. 
-  फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. 
- भीगे हुए बादाम लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. 
- इस पेस्ट में केसर वाला दूध मिलाएं और शहद और नींबू का रस भी मिलाएं. 
- एक स्मूद पेस्ट बनाएं और समान रूप से 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं. 
ये पैक ग्लोइंग त्वचा के लिए लाभकारी है. केसर त्वचा को निखारने में मदद करता है. ये धब्बों को दूर करने में मदद करता है. शहद त्वचा को टाइट करता है. नींबू के साथ बादाम डेड स्किन को हटाता है और इससे त्वचा साफ और ग्लोइंग बनती है.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: लंबे, घने और मजबूत बालों का सपना हफ्तों में होगा पूरा, बस अपनाएं ये 5 दमदार और आसान उपाय

3. केला और दही का फेस पैक 
- 1 पका हुआ केला मैश किया हुआ, दही 1 चम्मच, शहद 1 छोटा चम्मच और नींबू का रस 1 छोटा चम्मच लें. 
- एक बाउल में मैश किया हुआ केला और दही डालें. 
- बाद में इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं.
- सभी को मिलाकर एक मुलायम पेस्ट बना लें. 
- इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें फिर धो लें. 
नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और ये आपको ग्लोइंग और साफ त्वचा देने में मदद करता है. ग्लोइंग स्किन के लिए केला बहुत फायदेमंद है. केले का छिलका दांतों को सफेद करने के लिए भी बहुत अच्छा होता है. दही एक मॉइस्चराइजिंग एजेंट भी है.

HIGHLIGHTS

  • नीम, बेसन और दही का फेसपैक लगाने से स्किन रहती है मॉइस्चराइज
  • पिंपल्स, दाग-धब्बे और टैनिंग को भी करेगा साफ
glowing skin face pack for glowing skin homemade Glowing Skin Tips glowing skin home remedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment