February Travel Plan: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता है.इन ब्रेक्स को परिवार या दोस्तों के साथ बीतना सबसे अच्छा रहता है. अगर आप फरवरी के महीने में अपने दोस्तों के साथ ग्रुप ट्रिप पर जाना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत मजेदार हो सकता है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां फरवरी के महीने में यात्रा करना आरामदायक और यादगार बन सकती हैं. फरवरी वह महीना है जब वसंत ऋतु आती है और मौसम में हल्की ठंड और गर्मी का अनुभव होता है. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में...
उदयपुर
आप फरवरी के महीने में दोस्तों या परिवार वालों के साथ उदयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है.यहां आपको कई ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिल सकता है. आप यहां सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग टेम्पल पैलेस, उदयसागर झील और सज्जनगढ़ पैलेस भी देख सकते हैं।
कूर्ग
फरवरी के महीने में आप दोस्तों के साथ कूर्ग घूमने का प्लान बना सकते हैं. फरवरी के महीने के दौरान आपको यहां एडवेंचर एक्टिविटीज करने का भी मौका मिल सकता है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी तक का रहता है. यहां चारों तरफ हरियाली से भरपूर बेहद खूबसूरत जगह है. कूर्ग में आप मंडलपट्टी व्यू पॉइंट, इराप्पु फॉल, कावेरी रिवर राफ्टिंग, बयालकुप्पे, नागरहोल नेशनल गार्डन, पुष्पागिरी मंदिर अभयारण्य और चेट्टल्ली जैसी कई खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते हैं.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
दार्जिलिंग
दोस्तों या परिवार के साथ दार्जिलिंग घूमने के लिए फरवरी का महीना सबसे अच्छा समय हो सकता है. इस समय दार्जिलिंग का मौसम बेहद सुहावना होता है. दार्जिलिंग में चाय के बागानों में खूबसूरत सैर और सूर्योदय का दृश्य बेहद आकर्षक है. इसके अलावा दार्जिलिंग में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. जैसे टाइगर हिल, दार्जिलिंग रॉक गार्डन, टेल्सिया कॉपरस, दार्जिलिंग रोपवे, सिंगालिला नेशनल गार्डन, संदकफू हिल और ऑरेंज वैली टी गार्डन जैसी खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)