Merry Christmas 2024 Wishes: इन खास संदेशों के जरिए अपनों को दे क्रिसमस की शुभकामनाएं

Merry Christmas Wishes & Quotes: 25 दिसंबर को दुनियाभर में प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिन 'क्रिसमस डे' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजकर हैप्पी मेरी क्रिसमस कहते हैं.

Merry Christmas Wishes & Quotes: 25 दिसंबर को दुनियाभर में प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिन 'क्रिसमस डे' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजकर हैप्पी मेरी क्रिसमस कहते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Merry Christmas Wishes & Quotes:

Merry Christmas Wishes & Quotes

Merry Christmas Wishes & Quotes: क्रिसमस का त्योहार आने में अब एक दिन बाकी है. इसके बाद 25 दिसंबर 2024 को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. क्रिसमस 25 दिसंबर को दुनियाभर में प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिन 'क्रिसमस डे' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को तोहफे देने के साथ-साथ खूबसूरत मैसेज भेजकर हैप्पी मेरी क्रिसमस कहते हैं. अगर आप भी क्रिसमस पर खास संदेश ढूंढ रहे हैं, तो आइए जानते हैं...

Advertisment

हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्यौहार,
इस आशा के साथ आओ भूल जाएं सारे गम,
चलो मैरी क्रिसमस को हम सब करें Welcome।
Merry Christmas Day 2024

देवदूत बनकर कोई आएगा, सारी खुशियां तुम्हारी, पूरी कर जाएगा,
मैरी क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफा और खुशियां दे जाएगा.
Merry Christmas Day 2024

रब ऐसा क्रिसमस का पर्व बार-बार लाए, रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं.
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए गिफ्ट पाएं.
Merry Christmas Day 2024

मैरी क्रिसमस बनकर आए उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
Merry Christmas Day 2024

चलो मनाएं जमकर इस बार क्रिसमस का त्योहार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई, खत्म करो आज सारी लड़ाई.
Merry Christmas Day 2024

Christmas 2024 Songs: इन गानों के बिना क्रिसमस का जश्न है अधूरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Most Famous Charch: ये हैं भारत के 5 सबसे फेमस और खूबसूरत चर्च, क्रिसमस जाना न भूलें

मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस का त्योहार,
Merry Christmas Day 2024

जीवन में नई खुशियों को लाना है,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना है,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना है.
Merry Christmas Day 2024

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
christmas 2024 Merry Christmas 2024 Merry Christmas 2024 Wishes
      
Advertisment