Mahakumbh 2025 Famous Foods: उत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है महाकुंभ. जो 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा. इस दौरान यहां साधु-संतों समेत लाखों संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ मेले के लिए घूमने जा रहे हैं तो आपको वहां कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. साथ ही, आपको शहर के प्रसिद्ध फूड और व्यंजनों का स्वाद भी जरूर चखना चाहिए. आइए जानते हैं प्रयागराज के मशहूर और स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में...
कचौड़ी सब्जी
अगर आप प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो आप नाश्ता में यहां की कचौड़ी सब्जी जरूर ट्राई करें. यहां की कचौरी बहुत स्वादिष्ट होती है. उड़द दाल और देसी घी की कचौरी के साथ गर्म आलू-टमाटर की सब्जी का स्वाद लाजवाब होता है.
देहाती रसगुल्ला
महाकुंभ में जाएं तो प्रयागराज का प्रसिद्ध देहाती रसगुल्ला जरूर खाएं. प्रयागराज शहर के बैरहना में देहाती रसगुल्ला के नाम से काफी मशहूर हैं. यहां का रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट होता है.
चाट
प्रयागराज में सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड में चाट काफी मशहूर है. वहां के ठेले पर मिलने वाली पानी पूरी और चाट काफी स्वादिष्ट होती है. यहां की हर सड़क और फुटपाथ पर आपको चाट की दुकानें मिल जाएंगी.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
दही जलेबी
प्रयागराज में नाश्ते के लिए दही और जलेबी का कॉम्बिनेशन काफी मशहूर है. अगर आप मीठे खाने के शौकीन हैं तो इस कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करें.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)