'बेबी आज नहीं', जब पत्नी बोले ये बात तो इन तरीकों से मनाएं

How to start romance: किसी भी रिलेशनशिप में प्यार काफी जरूरी होता है. बिना रोमांस के रिश्ता अधूरा होता है. ज्यादातर कपल्स के बीच लड़ाई दो कारणों से होती है-एक पार्टनर का बिजी होना, दूसरा पार्टनर का रोमांटिक न होना.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
How to start romance

How to start romance Photograph: (Freepik)

How to start romance: पति-पत्नी हों या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हर रिश्ते में रोमांस जरूर होता है. अक्सर हम लोगों ने देखा होगा कि रिलेशन के शुरुआती दौर में या फिर शादी के शुरुआत में तो पार्टनर इंटिमेट हो जाता है, लेकिन कुछ टाइम बाद पार्टनर या तो दूरी बना लेता है या फिर झिझकता है. ऐसे में कई बार पार्टनर से ये जवाब मिलता है कि 'बेबी आज नहीं', पार्टनर के साथ अगर आप भी रिलेशन में ऐसी समस्या से जवाब का सामना कर रहे हैं तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 

Advertisment

रोमांटिक माहौल 

पार्टनर के साथ इंटिमेट होने से माहौल का सही होना बहुत जरूरी है. अपने फिजिकल रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए आपको हमेशा माहौल का ध्यान रखना होगा. अपनी पत्नी को गुलाब गिफ्ट करें. इसके अलावा आप कमरे को फूलों से सजाएं. वहीं कैंडल्स लगाएं और अपने कमरे को रोमांटिक तरीके से सजाएं. जिससे की माहौल थोड़ा रोमांटिक हो जाएं. 

टाइम दें

कई लोग अपने पार्टनर को इंटिमेट होने से पहले बिल्कुल भी टाइम नहीं देते हैं और हड़बड़ी करने लगते हैं. आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है. अगर आपकी पत्नी थोड़ा झिझक रही है तो उन्हें थोड़ा टाइम दें और उन्हें कंफर्टेबल करवाएं. जब वो कंफर्टेबल हो जाएं तब आप उनसे पूछकर इंटिमेट हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- ब्रा को धोती हैं वाशिंग मशीन में तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये दिक्कत

ऐसे करें इंटिमेसी की शुरुआत 

आपको अपने पार्टनर को देखकर एकदम से ही रिलेशन बनाने की बात नहीं करना चाहिए, इसके लिए आप पहले उनके करीब जाएं और धीरे-धीरे प्यार से उन्हें मनाएं. उनके साथ रोमांस करें. ऐसा करने से पार्टनर का मना करना मुश्किल होगा. . 

ये भी पढ़ें- Sperm Quality: बेहतर स्पर्म क्वालिटी के लिए पुरुषों को करना चाहिए इस चीज का सेवन और भी हैं इसके फायदे

ये भी पढ़ें- आखिर होटल के तौलिए और चादर क्यों होते है सफेद रंग के, पढ़ें वजह 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

How to start romance with a girl How to start romance How to start romance for the first time How to start romance with your partner relationship physical relationship making physical relationship couple getting intimate intimate relations romance kaise karte hai
      
Advertisment