आखिर होटल के तौलिए और चादर क्यों होते है सफेद रंग के, पढ़ें वजह

होटल में आपने एक चीज नोटिस की होगी कि बेडशीट और तौलिए हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं. लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं. आइए इसके पीछे के कारण बताते हैं.

होटल में आपने एक चीज नोटिस की होगी कि बेडशीट और तौलिए हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं. लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं. आइए इसके पीछे के कारण बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होटल रूम

होटल रूम Photograph: (freepik)

होटल में एक चीज तो हर किसी ने नोटिस ही की होगी. होटल में हमेशा चमचमाते सफेद रंग के तौलिए और सफेद रंग की चादर जरूर होती हैं. चाहे होटल फाइव स्टार हो या कोई बजट वाला होटल क्यों ना हो. हर होटल में आपको ऐसे ही मिलेगा. इसके पीछे की वजह काफी कम लोग जानते होंगे. अगर आप भी इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं तो आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं. 

Advertisment

कमरे को बड़ा दिखाना 

होटल में सफेद रंग की रोशनी हर चीज को अच्छे से दिखाता है, जिससे की कमरा और भी बड़ा दिखता है. 

क्लासी 

सफेद चादरें कभी फैशन से बाहर नहीं होतीं. ऐसे में इन्हें बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे होटल का पैसा बचता है. 

साफ करना आसान

जिस तरह सफेद रंग पर दाग आसानी से नजर आते हैं, ठीक इसी तरह इन दाग को साफ करना भी आसान होता है. दरअसल, सफेद तौलिए और चादरें ब्लीच और गरम पानी से आसानी से धोई जा सकती हैं. इससे वे जल्दी साफ और कीटाणु-रहित हो जाती हैं.

साफ-सफाई 

सफेद रंग साफ-सफाई दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है. ये तरीका होटल और कस्टमर दोनों के लिए फायेमंद साबित होता है. सफेद चादर और तौलिए पर दाग साफ नजर आते हैं. ऐसे में अगर चादर या तौलिया गंदा हो, तो होटल वाले इसे आसानी से देखकर साफ कर पाते हैं, साथ ही कस्टमर भी सफाई देखकर खुश रहते हैं.

लक्जरी 

सफेद रंग होटल को शाही और शानदार लुक देता है, जिससे मेहमान को खास महसूस होता है. एक वजह यह भी है कि ज्यादातर होटल में चादर हमेशा सफेद रंग की होती है.

शांति 

सफेद रंग देखकर मन को शांति और आराम मिलता है, जिससे मेहमान खुद को रिलैक्स महसूस करता है. इसलिए भी होटल में सफेद चादर और तौलिए रखे जाते हैं.

पुरानी परंपरा 

19वीं सदी के बड़े-बड़े लग्जरी होटलों में सफेद लिनन (चादरें और तौलिए) का इस्तेमाल शुरू हुआ था, ताकि साफ-सफाई दिखे. तब से यह परंपरा आज तक चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन कपड़े खरीदते टाइम इन टिप्स का रखें ध्यान, घर बैठे पता चलेगी कपड़े की क्वालिटी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Why Hotel Towels Are White Lifestyle News latest lifestyle news lifestyle News In Hindi treding lifestyle news Hygiene Tips Hygiene Hacks intresting facts towels and bedsheets
Advertisment