/newsnation/media/media_files/2025/04/13/9befIALvlU9QV8aU0HhR.jpg)
Fashion Tips Photograph: (freepik)
Fashion Tips In Hindi: इन दिनों कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि ऑफलाइन शॉपिंग की जगह ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं. लोग ऑफलाइन शॉपिंग की जगह ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिसमें फैब्रिक की क्वालिटी काफी मायने रखती हैं. जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. वो चाहते हैं कि कैसे ना कैसे कपड़े के फैब्रिक का पता करें. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग अब फैशन के दौर का हिस्सा बन चुकी हैं. वहीं अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग में कपड़े के फैब्रिक का पता करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
गोल्डन लेबल
अगर किसी कपड़े के ऊपर ब्लैक कलर का लेबल लगा है. जिस पर गोल्डन कलर से लिखा है तो इसका मतलब है कि कपड़े की क्वालिटी बहुत अच्छी है और आप इस कपड़े को खरीद सकते हैं.
व्हाइट लेबल
अगर किसी कपड़े पर व्हाइट या क्रीम कलर का लेबल लगा है और उस पर काले रंग से कुछ लिखा है तो समझ जाएं की कपड़े की क्वलासिक कैटेगरी है.
ब्लैक लेबल
कपड़े पर लगे लेबल का कलर अगर ब्लैक है और उस पर क्रीम कलर से लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि कपड़े की क्वालिटी प्रिमियम होगी.
ये भी पढ़ें- Baisakhi 2025: शादी के बाद है पहली बैसाखी, तो इन तरीकों से बनाएं खास
कलरफुल लेबल
अगर किसी कपड़े के ऊपर ग्रीन, पिंक जैसे नियॉन कलर के लेबल लगे हैं और उस पर बिल्कुल बोल्ड पैटर्न में लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि कपड़ा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से है लेकिन इस तरह के कपड़ों की लो क्वालिटी होती है.
ये भी पढ़ें- ब्रा को धोती हैं वाशिंग मशीन में तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये दिक्कत
ये भी पढ़ें- चबी लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस, इस तरह करेंगी तो दिखेंगी स्टाइलिश
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.