Fashion Tips In Hindi: जो लड़कियां स्लिम होती हैं वो खुद को और बाकी लोग भी उन्हें परफेक्ट समझते हैं. लोगों को लगता है कि ऐसी लड़कियों पर हर तरह की ड्रेस परफेक्ट लगती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हैवी बॉडी पर भी कई ड्रेसेज स्टाइलिश लगती हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टाइलिंग टिप्स को समझने की जरूरत होती है. प्लस साइज फिगर को ध्यान में रखते हुए कुछ इस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए, जिससे बॉडी स्लिम दिखती है. अगर आप भी प्लस साइज हैं तो इन फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
रैप ड्रेस
रैप ड्रेस में कई फोल्ड होते हैं जिसे कमर पर बांधा जाता है और इससे वेस्ट का फैट छुप जाता है. रैप ड्रेस एक इल्यूजन क्रिएट करती है जिससे हैवी बॉडी भी पतली लगती है. इसी तरह फ्लेयर ड्रेसेज भी पहनी जा सकती है. इसमें वेस्ट हाइलाइट होता है और बॉडी ग्लासआवर शेप की लगती है यानी अपर और लोअर बॉडी बैलेंस और कमर पतली दिखती है.
मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस लॉन्ग होती है. यह ऊपर से फिट और नीचे से खुली हुई होती है. इसे शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में ही पहनें. साथ ही कमर पर बेल्ट लगा दें. इससे पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएंगे और हर कोई आपकी तारीफ करेगा. आप मैक्सी ड्रेस के साथ लेयरिंग भी कर सकती हैं. जैसे इसके ऊपर शर्ग या जैकेट या स्टोल कैरी कर सकती हैं.
ए लाइन
ऐसे लोगों को ए लाइन ड्रेस पहननी चाहिए. यह ड्रेस थाइज और हिप्स को बैलेंस करती है और पर्सनैलिटी को स्टाइलिश बनाती है. ए-लाइन वाले गाउन, कुर्ते या लॉन्ग टॉप अपने वार्डरोब में रखें. चबी फिगर वाली लड़कियों को नेकलाइन का भी खास ध्यान रखना चाहिए. नेक हमेशा वी शेप का हो. इससे अपर बॉडी का फैट छुप जाता है और स्लिम लुक मिलती है. ऐसे लोगों को हमेशा लॉन्ग या 3/4 स्लीव्स पहननी चाहिए.
रंग और पैटर्न
हैवी बॉडी पैटर्न, प्रिंट और कलर से स्लिमर लुक पा सकते हैं. यह भी सामने वाली की नजरों में इल्यूजन क्रिएट करते हैं. ऐसे लोगों को डार्क कलर पहनने चाहिए लेकिन हल्के रंगों से भी तौबा नहीं करनी चाहिए. हमेशा वर्टिकल प्रिंट पहनें, इससे लंबे दिखेंगे और फैट छुपेगा. हमेशा लॉर्ज और बोल्ड प्रिंट की ड्रेस ही चुनें. वहीं मोनोक्रोमैटिक आउटफिट बॉडी को पतला दिखाते हैं. प्लस साइज फिगर वाले लोगों को एक्सेसरीज का भी खास ध्यान रखना चाहिए. ऐसे लोगों को लंबे नेकलेस पहनने चाहिए जो वर्टिकल लाइन दिखाएं. स्टेटमेंट ईयररिंग पहनें और स्कार्फ भी कैरी करें, इससे नेकलाइन अट्रैक्टिव लगेगी.
ये भी पढ़ें- Baisakhi 2025: शादी के बाद है पहली बैसाखी, तो इन तरीकों से बनाएं खास