/newsnation/media/media_files/2025/04/12/rU2nJ1K9teQ5yADeX49y.jpg)
Baisakhi 2025 Photograph: (freepik)
Baisakhi 2025: देशभर में कल यानी की 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. यह सिख समुदाय का फेमस त्योहार है. जिसे पंजाब में लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग नाच-गाना करते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप शादी के बाद अपने पहली बैसाखी मना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आप अपने ससुराल में इस खास तरीके से बैसाखी मनाएं कि आपको जिंदगी भर याद रह जाए.
मेहंदी
मेहंदी हर त्योहार में लगाई जाती है. बैसाखी के त्योहार पर नई दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाएं. मान्यता है कि बैसाखी पर मेहंदी का गाढ़ा रंग ना सिर्फ पार्टनर के प्यार को दर्शाता है बल्कि इससे शादीशुदा जीवन भी खुशहाल बना रहता है.
गुरुद्वारे जाएं
गुरुद्वारे जा सकते हैं. सिख समुदाय में बैसाखी के त्योहार की काफी मान्यता है. ऐसे में खासतौर से नई दुल्हन को गुरुद्वारे जरूर जाना चाहिए, बता दें कि इसे कई लोग परंपरा के तौर पर भी फॉलो करते हैं. इस पहली बैसाखी पर आप गुरुद्वारे जाकर प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी जिंदगी में खुशियों की दुआएं मांग सकते हैं.
चावल का प्रसाद
बैसाखी के दिन पीले चावल का प्रसाद चढ़ाया जाता है. ऐसे में शादी की पहली बैसाखी पर आप पीले चावल बनाकर भोग लगा सकती हैं. वहीं भोग लगाने के बाद सभी को प्रसाद बांटना ना भूलें. इससे परिवार के साथ आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी और लोगों में सामंजस्य बना रहेगा.
गिफ्ट
बैसाखी खुशियों का त्योहार है. ऐसे में घर के सभी सदस्यों को बैसाखी का तोहफा देकर आप इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर सकती हैं. वहीं बड़ों और बच्चों के लिए उनका फेवरेट तोहफा खरीद कर आप सभी का दिल जीत सकती हैं.
खाना साथ में खाएं
बैसाखी पर परिवार में प्यार और स्नेह बढ़ाने के लिए आप सभी के साथ मिलकर डिनर और लंच कर सकती हैं. वहीं बैसाखी के दिन आप सभी की मनपसंद डिश भी तैयार कर सकती हैं. इससे घर के सदस्यों के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा.
नाच-गाना
किसी भी स्पेशल ओकेजन पर भांगड़ा करना पंजाबियों की पहचान होती है. ऐसे में बैसाखी के त्योहार पर आप परिवार के साथ भांगड़ा या नाच-गाना कर सकती हैं. इससे बैसाखी का मजा डबल हो जाएगा और ये दिन आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा.
ये भी पढ़ें- Baisakhi 2025: बैसाखी पर ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा हाथों की तारीफ