Baisakhi 2025: बैसाखी पर ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा हाथों की तारीफ

Baisakhi 2025: बैसाखी का त्योहार इस बार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा. यह त्योहार पंजाब में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं.

Baisakhi 2025: बैसाखी का त्योहार इस बार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा. यह त्योहार पंजाब में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मेहंदी डिजाइन

मेहंदी डिजाइन Photograph: (freepik)

Baisakhi 2025: बैसाखी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी सिख धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस मौके पर रबी की फसल काटी जाती है और इसका जश्न मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं तैयार होती हैं और मेहंदी लगवाती हैं.  इसे किसानों का पर्व भी कहा जाता है, क्योंकि इस मौके पर रबी की फसल काटी जाती है. साथ ही इस दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं, जिसकी वजह से इसे कई लोग इसे वैशाख संक्रांति भी कहते हैं.  इस त्योहार पर आप भी ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisment

अरेबिक मेहंदी

अरेबिक मेहंदी शुरू से ही सदाबाहर है. यह त्योहारों पर लगाई जाती है. इसमें मोटी रेखाओं और खाली जगहों से बना पैटर्न बहुत उभरा हुआ और रिच लगता है. बैसाखी पर अगर आप कुछ बोल्ड चाहती हैं तो अरेबिक मेहंदी जरूर ट्राई करें.

मटका स्टाइल

आप पंजाबी स्टाइल मटका मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. यह इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसी मेहंदी हाथों पर रचती है तो काफी यूनिक लगती है. 

रंगोली डिजाइन

आप रंगोली डिजाइम मेहंदी ट्राई कर सकती हैं.   इसमें हथेली के मध्य में गोला बनाएं. बीच में कमल का फूल बनाकर उंगलियों को भरें. कलाई पर भी कमल के फूल को हाइलाइट करती हुई डिजाइन बनाएं.

ज्योमेट्रिक डिजाइन

आजकल ट्रेंड में हैं स्ट्रेट लाइन, डॉट्स और शेप्स से बनी ज्योमेट्रिक डिजाइन्स. अगर आप सिंपल लेकिन हटके कुछ चाहती हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए बेस्ट है. ये स्टाइलिश भी लगता है और कम समय में तैयार भी हो जाता है.

पाइप डिजाइन

ये पंजाबी डिजाइन मेहंदी सबसे अलग और खूबसूरत है. इसे पाइन या लाइन डिजाइन भी कहते हैं. इस तरह के डिजाइन को लगाना भी आसान है. 

मिरर डिजाइन मेहंदी


अगर आप बैक हैंड में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ऐसे मिरर स्टाइल वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ फूल-पत्ते भी बना सकते हैं.

कलश मेहंदी


पंजाबी लडकियां अपने हाथों में कलश डिजाइन मेहंदी काफी ज्यादा लगाती हैं. ये डिजाइन आपको बड़ी बारीकी से लगाने होते हैं, क्योंकि ये पतली लाइन के साथ ही अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- Physical Relation के लिए फोर्स कर रहा है आपका पार्टनर, देखें रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग

 

 

Baisakhi happy baisakhi celebrating Baisakhi easy mehndi design baisakhi 2025
      
Advertisment