Physical Relation के लिए फोर्स कर रहा है आपका पार्टनर, देखें रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग

हर रिश्ते की शुरुआत समझ, भरोसे पर टिकी होती है. लेकिन कई रिलेशन में पार्टनर अपने पार्टनर को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए प्रेशर डालता है. जिससे की कई लोग परेशान हो जाते हैं.

हर रिश्ते की शुरुआत समझ, भरोसे पर टिकी होती है. लेकिन कई रिलेशन में पार्टनर अपने पार्टनर को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए प्रेशर डालता है. जिससे की कई लोग परेशान हो जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
physical relationship

Physical Relation Photograph: (freepik)

पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए फिजिकल रिलेशनशिप का बेहतर होना बहुत ही जरूरी है. अधिकतर कपल्स फिजिकल इंटिमेसी को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. ये उनकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए सेक्स लाइफ को स्पाइसअप करना बहुत ही जरूरी होता है.  अगर आपका पार्टनर बार-बार फिजिकल होने के लिए दबाव बना रहा है और आपकी भावनाओं या कम्फर्ट का सम्मान नहीं कर रहा तो यह एक खतरे की घंटी है. 

Advertisment

फिजिकल रिलेशनशिप

फिजिकल रिलेशनशिप में दोनों की मर्जी काफी जरूरी होती है. लेकिन कुछ लोग इसके लिए अपने पार्टनर पर दबाव बनाते हैं जिसके बाद रिश्ता एकतरफा हो जाता है. अगर आपका पार्टनर भी ऐसा कर रहा है तो आप इन बात को इग्नोर ना करें. कई लोग अपने पार्टनर को कहते हैं कि अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो…,  या  सब कपल्स ऐसा  करते हैं, तो ये इमोशनल ब्लैकमेलिंग होती है. ऐसी बातें सुनने के बाद पार्टनर को गिल्टी फील होता है कि वो कैसे पार्टनर है जो अपने पार्टनर की जरूरतों को नहीं समझ रहे हैं या फिर उन्हें दुख दे रहे हैं. जिससे की पार्टनर इन सब चीजों के लिए मान जाते हैं. 

रेड फ्लैग

बार-बार मना करने के बावजूद दबाव बनाना

आपकी भावनाओं की अनदेखी

गुस्सा होना या दूरी बना लेना अगर आप ना कहें

फिजिकल होने को प्यार का पैमाना बनाना

आपकी इच्छा के बिना छूने या सीमा लांघने की कोशिश करना

इन चीजों का रखें ध्यान

खुद की भावनाओं को प्राथमिकता दें. अगर आप तैयार नहीं हैं, तो यह बिल्कुल ठीक है और इस चीज के लिए न कहना आपका हक है.


खुले दिल से बात करें. पार्टनर से अपनी बात साफ शब्दों में कहें और देखें कि वह कैसे रिएक्ट करता है.


अपनी सीमा को तय करें, अगर कोई उन्हें बार-बार तोड़ता है, तो रिश्ते पर दोबारा सोचें.


अगर आप कंफ्यूज या परेशान हैं, तो किसी भरोसेमंद दोस्त, फैमिली मेंबर या काउंसलर से बात करें.

क्या होता है ग्रीन फ्लैग

वह आपके प्रति अपनी भावनाओं को हमेशा क्‍लीयर रखता है और किसी तरह का मिक्‍स मैसेज नहीं करता. बेसिक रिलेशनशिप की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करता हो.वह केवल बोलने में विश्‍वास नहीं करता, बल्कि काम करने में भरोसा करता है.वह किसी जरूरत या इंटीमेसी को पूरा करने का प्रयास करता है और इसके लिए प्‍लान बनाता है.

 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए कैरी करें ये आउटफिट, हो जाएगी इंप्रेस

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

partner Green Flag Relationship Red Flag in Relationship physical relationship physical relations in period Physical Relation making physical relationship agent demanded physical relationship Red Flag Green Flag Relationship Red Flags
      
Advertisment