Fashion Tips In Hindi: डेट पर जाना हर लड़के की इच्छा होती है. डेट पर जाने के लिए लड़कियां खूब तैयार होती है, लेकिन लड़कों को समझ नहीं आता है कि वो क्या पहनें और क्या नहीं. अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कैसे कपड़े पहनकर जाएं और कैसे नहीं. तो इन टिप्स से मदद ले सकते हैं. आर अपनी डेट पर ऐसे कपड़े पहनकर जाएंगे तो आपकी पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगी. इससे आपका लुक भी काफी स्टाइलिश दिखेगा. वहीं लड़के अपने फैशन टिप्स पर ध्यान नहीं देते हैं.
पैंट, टी-शर्ट
आप कैजुअल पैंट, टी-शर्ट और स्नीकर्स को भी डेट पर कैरी कर सकते हैं. इसको आप खास तरीकों से कैरी कर सकते हैं. ऐसे आउटफिट के साथ आप एक स्पोर्ट वॉच या लेदर बेल्ट वॉच पहन सकते हैं.
जींस, टी-शर्ट
आप सिंपल जींस, सॉलिड टी-शर्ट और मस्टर्ड कलर की जैकेट पहन सकते हैं. इसे पहनने से आपका लुक और निखर कर आएगा.
शर्ट और लोफर
आप जींस , शर्ट और लोफर पहनकर डेट पर नहीं जाना चाहते हैं, तो ये आउटफिट कॉम्बिनेशन सही साबित होगा. इस स्टाइल के साथ आप खुद को अलग तरीके से दिखा सकते हैं.
प्रिंटेड शर्ट
आप रॉयल लुक कैरी करना चाहते हैं तो प्रिंटेड शर्ट कैरी कर सकते हैं. यह आपको स्टेटमेंट और अनोखे प्रिंट्स आपके लुक को अट्रैक्टिव लुक देगा. इसके साथ आप पैंट को सिंपल रखें. इसके साथ पैरों में लोफर पहनें.
ऑल ब्लैक
आप ऑल ब्लैक लुक भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ चाहें तो गले में सिल्वर या फिर प्लेटिनम चेन कैरी करें. वहीं आप आंखों पर काला चश्मा जरूर लगाएं.
कैजुअल लुक
अगर आपकी डेट कैजुअल है और आपको बहुत ज्यादा तैयार नहीं होना तो आप रिलैक्स्ड और फ्रेश लुक ट्राई करें. इसके लिए आपको सिंपल सफेद रंग की टीशर्ट के साथ कोई हल्की सी जैकेट या प्रिंटेड शर्ट कैरी करनी है. इसके साथ मैचिंग की जींस और पैरों में जूते पहनकर अपने लुक को पूरा करें.
कूल लुक
इन दिनों क्रोशिया वाली शर्ट काफी चलन में हैं. इसमें लुक काफी कूल दिखता है. यदि आप कहीं दिन में जा रहे हैं तो सफेद पैंट के साथ लाइट कलर की शर्ट कैरी कर सकती हैं. ये आपको न सिर्फ कूल बल्कि हैंडसम दिखने में भी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए बेस्ट है Sushmita Sen का ये लुक, इन तरीके से लें इंस्पिरेशन