पार्टी के लिए बेस्ट है Sushmita Sen का ये लुक, इन तरीके से लें इंस्पिरेशन

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका यह ग्लैमरस लुक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. उनके लुक के साथ उनकी डायमंड रिंग भी काफी चर्चा में रहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sushmita Sen

Sushmita Sen Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: सुष्मिता सेन अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फैशन की जब भी बात आती है तो सुष्मिता सेन का नाम सामने आता है. वहीं हाल ही में वह एक फैशन इवेंट में नजर आईं. जहां पर उनके ग्लैमरस की खूब तारीफ हुई. इस इवेंट में वह काले और सफेद रंग के आउटफिट में नजर आईं. जिसके बाद हर किसी की निगाहें उनपर टिक गईं. उनके लुक के साथ उनकी डायमंड रिंग ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. अगर आप भी पार्टी में ऐसा ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो इस लुक को कैरी कर सकती हैं. 

Advertisment

उनका आउटफिट 

फैशन इवेंट के लिए उन्होंने काले और सफेद रंग के एलिगेंट लुक को चुना. इसके साथ उन्होंने एक सफेद रेशमी ब्लाउज पहना, जिसमें ब्रॉड नॉच कॉलर, डीप वी-नेकलाइन, सामने बटन क्लोजर, पूरी लंबाई की स्लीव्स के साथ सिंच्ड कफ्स और एक फिगर-हगिंग सिल्हूट था. सुष्मिता ने ब्लाउज को हाई-वेस्ट ब्लैक पैंट्स के अंदर टक किया, जिससे उन्हें एक विंटेज और स्ट्रक्चर्ड लुक मिला. उन्होंने इस लुक को ब्लैक मिनी हैंड क्लच और पीप-टो स्टिलेटोज के साथ पूरा किया.

ज्वैलरी 

उन्होंने अपने लुक को निखारने के लिए एक सुंदर मल्टी-स्ट्रिंग मोती का हार और कानों में नाजुक मोती के झुमके पहने. हालांकि, उनकी OOTD (आउटफिट ऑफ द डे) का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन उनके हाथों में पहनी गई खूबसूरत हीरे की अंगूठियां थीं. उनके इस लुक से साफ झलकता है कि सुष्मिता सेन को ज्वेलरी का बेहद शौक है.

मेकअप 

सुष्मिता सेन ने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन में ब्लोआउट वेव्स के साथ स्टाइल किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने गुलाबी आई शैडो, मस्कारा से सजे पलकें, वाटरलाइन पर ब्लैक लाइनर, हल्का ब्लश, चमकदार हाइलाइटर और स्ट्राइकिंग रेड लिप शेड चुना. इस पूरे लुक में उनकी स्टनिंग पर्सनैलिटी उबर कर सामने आई.

ये भी पढ़ें- कुछ ही घंटे में छूट जाती है लिपस्टिक? इन Best Lipstick Shades को करें ट्राय, मिलेगा परफेक्ट लॉन्ग लास्टिंग लुक

actress sushmita sen sushmita sen beauty sushmita sen beauty secrets Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment