कुछ ही घंटे में छूट जाती है लिपस्टिक? इन Best Lipstick Shades को करें ट्राय, मिलेगा परफेक्ट लॉन्ग लास्टिंग लुक

Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone: चाहे नो मेकअप डे हो या फुल ग्लैम स्मोकी लुक. न्यूड लिपस्टिक हर लुक में बेस्ट लगती है. आपकी स्किन टोन पर कौन-सी लिपस्टिक अच्छी लगेगी इस बात की जानकारी यहां दी गई है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone

Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone

Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone: चाहे आप मेकअप में नई हों या सालों से प्रोफेशनल मेकअप करती आ रही हों, एक बात तो तय है इंडियन स्किन टोन के लिए परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक ढूंढना आसान काम नहीं. केवल स्किन टोन ही नहीं, अंडरटोन पर भी ध्यान देना होता है. गोरी स्किन से लेकर डीप कॉम्प्लेक्शन तक हर टोन के लिए अलग न्यूड शेड मौजूद हैं. ऐसे में कौन- सी लिपस्टिक आप पर सूट करेगी और कौन सी लिपस्टिक लॉन्ग वियर के लिए परफेक्ट है, ये जानना जरूरी है. आपको अपने लिए सही लिपस्टिक चुनने में परेशानी न हो, इसके लिए यहां हम Fashion एंड ब्यूटी गाइड लेकर आए हैं. इस आर्टिकल की मदद से आप अपने लिए एक सूटेबल लिपस्टिक चुन सकती हैं.

Advertisment

Compact Powder Vs Loose Powder में कौन है मेकअप लुक के लिए ज्यादा उपयोगी? जानिए इसके फायदे

Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone कैसे चुनें?

अगर आप अपने मेकअप में गलत लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो आपका मेकअप लुक खराब हो सकता है. इसलिए कैजुअल ऑकेजन हो या फिर शादी फंक्शन अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का चुनाव करें. गलत लिपस्टिक शेड आपको बीमार दिखा सकता है और इससे आपकी स्किन टोन और डार्क भी दिख सकती है. नई लिपस्टिक लेने जा रही हैं और समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करें, तो Lipstick Shades For Dark Skin टिप्स पर गौर करें. इसमें आपको स्किन टोन और अंडरटोन दोनों के हिसाब से बेस्ट लिपस्टिक शेड की जानकारी मिलेगी. 

1. कैसे चुनें सही न्यूड लिपस्टिक?

Sensational Creamy Matte Lipstick

अपनी स्किन टोन और अंडरटोन को समझें. ये सबसे पहला और जरूरी स्टेप है. स्किन टोन मतलब आपकी स्किन का मुख्य रंग जैसे फेयर, मीडियम या डीप. अंडरटोन वो हलका रंग होता है जो स्किन के नीचे से झलकता है. ये आमतौर पर तीन तरह के होते हैं. अगर ब्लू या पर्पल नसें दिखाई पड़ती हैं इसका मतलब आप कूल अंडरटोन की हैं. ग्रीन नसें दिखाई पड़ रही हैं इसका मतलब वॉर्म अंडरटोन की हैं और दोनों का मिक्स है इसका मतलब आपका अंडरटोन न्यूट्रल है. फेयर स्किन टोन वाली लड़कियां अगर Lipstick For Dusky Skin लेती हैं, तो ये शेड उनपर ज्यादा डीप और बोल्ड दिख सकता है. इसलिए हैवी लिपस्टिक शेड चुनने से बचें. 

2. अपनी स्किन टोन के हिसाब से शेड चुनें

Intense Volume Matte Lipstick

हर स्किन टोन पर एक अलग तरह की न्यूड लिपस्टिक सूट करती है. फेयर स्किन वालों पर पीच या पिंक न्यूड अच्छे लगते हैं. मीडियम स्किन टोन पर रोज़ी ब्राउन और कैरामेल शेड्स कमाल के लगते हैं. डीप स्किन के लिए डीप ब्राउन, ब्रिक रेड या डार्क बेरी न्यूड्स बेस्ट ऑप्शन है. स्किन टोन और अंडरस्किन टोन दोनों को ध्यान में रखते हुए ऐसा Lipstick Shades For Dark Skin लें, जो आपके मेकअप लुक को कॉम्पलिमेंट करे. इससे आपको ग्लैम लुक मिलेगा. 

3. बहुत ज्यादा हल्के शेड्स से बचें

Velvet Ultra Matte Lipstick

न्यूड लिपस्टिक का मतलब ये नहीं कि रंग ही ना दिखे. बहुत फीके या ग्रे टोन वाले न्यूड शेड्स आपके फेस से चमक छीन लेते हैं और बीमार-सा लुक दे सकते हैं. इसलिए अपनी स्किन टोन से एक शेड हल्का या गहरा न्यूड चुनें. फेयर स्किन टोन वालों के लिए कूल अंडरटोन में पिंक न्यूड लिपस्टिक बेस्ट होता है. वॉर्म अंडरटोन है, तो आप पीची न्यूड शेड ले सकती हैं. फेयर स्किन टोन में ही न्यूट्रल अंडरटोन है, तो पिंक और पीच दोनों का बैलेंस शेड लें. ये आपके स्किन टोन को एन्हेंस करेगा. 

यह भी पढ़ें: लैश और Eyebrow Growth Serum! क्या वाकई ये आपकी ब्यूटी रूटीन में कोई कमाल करते हैं?

4. डस्की स्किन के लिए न्यूड लिपस्टिक

Red Fluid Velvet Matte Lipstick

आपका स्किन टोन डस्की और अंडरटोन कूल है, तो मॉव, पिंक ब्राउन या फिर बेरी न्यूड शेड की लिपस्टिक लें. यह आपकी स्किन टोन को आकर्षक बनाएगा. सेम स्किन टोन में वॉर्म अंडरटोन वाली लड़कियां कैरामेल, पीच या फिर ब्रिक रेड की लिपस्टिक ले सकती हैं. न्यूट्रल अंडरटोन वालों के लिए ब्राउन-बेस न्यूड शेड या टौप शेड बेस्ट ऑप्शन है. ये Lipstick For Dusky Skin शेड्स बजट फ्रेंडली और प्रीमियम रेंज दोनों में उपलब्ध हैं. इन्हें आप कैजुअली और पार्टी-फंक्शन दोनों लुक में अप्लाई कर सकती हैं. 

5. डीप स्किन के लिए न्यूड लिपस्टिक

Lip & Cheek Color Lipstick

डीप स्किन टोन वालों को अपने लिए लिपस्टिक चुनने में बहुत परेशानी होती है. लाइट लिपस्टिक उनपर बेहद पैची लगती है और डार्क लिपस्टिक में वो ओवर दिखने लगती हैं. इसलिए नई लिपस्टिक लेने से पहले अपने अंडरटोन पर ध्यान दें. कूल अंडरटोन है, तो ब्राउन लिपस्टिक लें जिसमें रेड या बेरी अंडरटोन हो. वॉर्म अंडरटोन वाली लड़कियां वॉर्म टेराकोटा या फिर ऑरेंज अंडरटोन वाले शेड्स लें. न्यूट्रल अंडरटोन वाली लड़कियां डीप चॉकलेट ब्राउन, बेरी ब्राउन या वार्म कैरामेल Lipstick Shades For Dark Skin ट्राय कर सकती हैं. ग्लैमरस लुक के लिए ये शेड्स बेहतरीन ऑप्शन हैं. 

परफेक्ट न्यूड लिप्स पाने के लिए एप्लिकेशन टिप्स

  • लिप्स को एक्सफोलिएट करें. हल्का सा स्क्रब करें और फिर लिप बाम लगाएं.
  • कंसीलर बेस लगाएं. लिप लाइन के आस-पास डिसकलरेशन छुपाने के लिए.
  • लिप लाइनर से आउटलाइन करें. अगर फुलर लुक चाहिए तो हल्का ओवरलाइन करें.
  • सीधे या ब्रश से लिपस्टिक लगाएं. सेंट्रल से शुरू करके बाहर की ओर ब्लेंड करें.
  • ब्लॉट करें और सेकंड कोट लगाएं. टिशू से हल्का दबाकर फिर दूसरा लेयर लगाएं.
  • अगर ग्लॉसी लुक चाहिए तो क्लियर ग्लॉस का हल्का टच दें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi lifestyle फैशन लाइफस्टाइल बेस्ट लिपस्टिक शेड्स Lipstick Shades For Indian Skin Tone Best Lipstick Shades Lipstick For Dusky Skin Lipstick Shades For Dark Skin Best Lipstick Shades For Indian Skin Tone
      
Advertisment