Compact Powder Vs Loose Powder में कौन है मेकअप लुक के लिए ज्यादा उपयोगी? जानिए इसके फायदे

Compact Powder Vs Loose Powder: मेकअप पाउडर लेने से पहले क्या आपको भी कंफ्यूजन होता है कि कॉम्पैक्ट पाउडर लूं या फिर लूज़ पाउडर? आइए इस आर्टिकल की मदद से समझते हैं इन दोनों में से कौन आपको प्रोफेशनल मेकअप लुक देने में मदद करेंगे. 

author-image
Priya Singh
New Update
Compact Powder Vs Loose Powder

Compact Powder Vs Loose Powder

Compact Powder Vs Loose Powder: ब्यूटी और मेकअप की दुनिया में सही पाउडर चुनना, लिपस्टिक के शेड चुनने जितना ही मुश्किल है. खासकर इंडियन महिलाओं के लिए, जो आजकल क्रुएल्टी-फ्री और वीगन प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हैं. मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर और लूज पाउडर दोनों का ही इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना पड़े, तो कौन-सा सही रहेगा? ये हम में से ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम है. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम इनदोनों Lifestyle एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बीच का अंदर बता रहे हैं. ताकी आप तय कर पाएं कि कौन-सा पाउडर प्रोडक्ट आपके लिए सही रहेगा. 

Advertisment

Lip Gloss Vs Lipstick में क्या है अंतर? जानिए कौन देगा आपको बेस्ट मेकअप लुक

Compact Powder Vs Loose Powder क्या होता है?

कॉम्पैक्ट पाउडर वो मेकअप होता है जो एक पैन या डिब्बे में दबा हुआ रूप में आता है. ये सबसे ज्यादा पोर्टेबल और इस्तेमाल में आसान पाउडर होता है. इसे मेकअप सेट करने और स्किन को मैट फिनिश देने के लिए यूज किया जाता है. इसमें अलग-अलग शेड्स आते हैं, जो हर स्किन टोन को सूट करते है. वहीं, Loose Powder Uses की बात करें, तो यह बहुत बारीक होता है और आमतौर पर जार में मिलता है. ये पाउडर स्किन को नेचुरल, एयरब्रश लुक देता है और काफी लाइटवेट होता है. लूज़ पाउडर मेकअप को सेट करता है और ऑयली लुक को कंट्रोल में रखता है. 

फीचर्स कॉम्पैक्ट पाउडर लूज़ पाउडर
फॉर्मूलेशन प्रेस्ड लूज
कवरेज लाइट टू मीडियम कवरेज देता है शीयर टू मीडियम कवरेज देता है
टेक्सचर हैवी टेक्सचर होता है लाइट टेक्सचर होता है
फंक्शन

कवरेज का फर्क होता है

Matte Loose Powder

टेक्सचर और फिनिश की बात करें, तो कॉम्पैक्ट पाउडर आमतौर पर मैट होता है और मीडियम से फुल कवरेज देता है. वहीं लूज़ पाउडर लाइट कवरेज के लिए बेहतर होता है और स्किन को ग्लोइंग लुक देता है. कॉम्पैक्ट पाउडर छोटा होता है और उसमें मिरर भी होता है, जिससे ऑन-द-गो टचअप करना आसान होता है. जबकि लूज़ पाउडर ज्यादा सटीक तरीके से लगाया जाता है, लेकिन यह ट्रैवल फ्रेंडली नहीं होता क्योंकि वो फैल सकता है. 

Compact Powder and Loose Powder Difference

Compact Powder and Loose Powder Difference

सेटिंग पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर के बीच फर्क उनके टेक्सचर और इस्तेमाल के हिसाब से होता है. सेटिंग पाउडर बहुत हल्का होता है और मेकअप को लंबे समय तक सेट रखने के लिए बेस्ट होता है. वहीं कॉम्पैक्ट पाउडर थोड़ा हेवी होता है और दिनभर के टचअप के लिए अच्छा ऑप्शन है. कॉम्पैक्ट पाउडर सॉलिड फॉर्म में होता है और ट्रैवल या टचअप के लिए बेस्ट होता है. वहीं, लूज़ पाउडर बहुत फाइन होता है और एक प्रोफेशनल, नैचुरल फिनिश देता है. कवरेज के मामले में, कॉम्पैक्ट पाउडर मीडियम से फुल कवरेज देता है, जबकि लूज पाउडर शीर कवरेज देता है. 

लूज़ पाउडर के टाइप्स

Skin Lightening Compact Powder

  1. ट्रांसलूसेंट लूज़ पाउडर- ये कलरलेस होता है और हर स्किन टोन पर सूट करता है. मेकअप सेट करने के लिए इसे बेस्ट माना जाता है.
  2. टिंटेड लूज पाउडर- इसमें हल्का सा कलर होता है और ये लाइटवेट फाउंडेशन की तरह काम करता है.
  3. फिनिश लूज़ पाउडर- इसे फिनिशिंग टच के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये स्किन को स्मूद और फोटो रेडी लुक देता है.

यह भी पढ़ें: लैश और Eyebrow Growth Serum! क्या वाकई ये आपकी ब्यूटी रूटीन में कोई कमाल करते हैं?

आपके स्किन टाइप के हिसाब से सही पाउडर कैसे चुनें?

Banana Loose Powder

ऑयली स्किन के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर बेस्ट होता है. इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है. तो ऐसा कॉम्पैक्ट पाउडर चुनें जो सेबम कंट्रोल करे और मेकअप को मैट रखे. हालांकि अगर आप सही Loose Powder Uses करती हैं, तो भी आपको मैट फिनिश मिल सकता है. कुछ लूज़ पाउडर ऑयल को सोखने और शाइन कम करने में भी मदद करते हैं. सही लूज़ पाउडर से आपकी स्किन ऑयली नहीं बल्कि ग्लोइंग लगेगी. आपकी स्किन ड्राय है, तो ऐसा कॉम्पैक्ट पाउडर चुनें जिसमें मॉइस्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स हों.

बेस मेकअप में Compact Powder Vs Loose Powder का महत्व

Loose Finishing Powder

कॉम्पैक्ट पाउडर आपकी बेस मेकअप किट का जरूरी हिस्सा है. ये फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करता है ताकि मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे. इसलिए कोई भी कॉम्पैक्ट पाउडर लेने से पहले उसकी क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें. लूज़ पाउडर के साथ भी ऐसा ही है. सही तरीके से इसे यूज करने पर ग्लोइंग स्किन और मेकअप लुक मिलता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Compact Powder Vs Loose Powder Loose Powder Uses Compact Powder and Loose Powder Difference Loose Powder Compact Powder fashion news in hindi lifestyle Makeup Tips Compact Powder Uses मेकअप टिप्स कॉम्पैक्ट पाउडर लूज पाउडर
      
Advertisment