Lip Gloss Vs Lipstick में क्या है अंतर? जानिए कौन देगा आपको बेस्ट मेकअप लुक

Lip Gloss Vs Lipstick: लिपस्टिक और लिप ग्लॉस दोनों लड़कियों के फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट्स हैं. लेकिन इनदोनों में से कोई एक लेना हो, तो किसे लें? आइए जानते हैं इनके फायदे और अंतर के बारे में. 

author-image
Priya Singh
New Update
Lip Gloss Vs Lipstick

Lip Gloss Vs Lipstick

Lip Gloss Vs Lipstick: हर लड़की की वैनिटी में ढेर सारे लिपस्टिक और लिप ग्लॉस होते हैं. लेकिन सच बात ये है कि चाहे कितने भी लिपस्टिक और लिप ग्लॉस हों, कभी भी काफी नहीं लगते. ढेर सारे लिपस्टिक और लिप ग्लॉस होने का फायदा यह है कि अलग-अलग शेड्स और फिनिश के साथ आप अपने मेकअप लुक्स में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लिपस्टिक और लिप ग्लॉस में फर्क क्या होता है? इनमें से किसे आप अपनी Lifestyle रूटीन में शामिल कर सकती हैं और कौन आपकी स्किन के लिए ज्यादा सही रहेगा. आइए, इसे थोड़ा डीटेल में समझते हैं. 

Advertisment

लैश और Eyebrow Growth Serum! क्या वाकई ये आपकी ब्यूटी रूटीन में कोई कमाल करते हैं?

Lip Gloss Vs Lipstick टेक्सचर में होता है अंतर

सबसे पहला बड़ा फर्क इन दोनों के टेक्सचर में होता है. लिपस्टिक क्रीमी या मैटी टेक्सचर वाली होती है और आमतौर पर स्टिक फॉर्म में आती है. ये आपके होंठों को कलर देती है और कुछ लिपस्टिक तो ट्रांसफर-प्रूफ भी होती हैं, जो पूरे दिन टिकी रहती हैं. लिप ग्लॉस का टेक्सचर लिक्विड और थोड़ा चिपचिपा होता है.

Lipstick And Lip Gloss Uses

 

ये आपके होंठों को ग्लॉसी, चमकदार लुक देता है. ये बहुत लंबे समय तक टिकता नहीं, पर ग्लैमरस लुक जरूर देता है. इसलिए जब भी आप ऑनलाइन लिपस्टिक या लिप ग्लास लें, Lipstick And Lip Gloss Difference को ध्यान में रखते हुए उसका फिनिश और टेक्सचर जरूर चेक करें. ये ध्यान दें कि लिपस्टिक या लिप ग्लॉस आपके स्किन टाइप को सूट करेगा या नहीं.

लिपस्टिक और लिप ग्लास में अंतर

Lipstick Uses

फीचर्स लिपस्टिक लिप ग्लॉस
फिनिश मैट, सैटिन और ग्लॉसी फिनिश हाई शाइन और वेट फिनिश
पिगमेंटेशन फुल कलर कवरेज और बोल्ड पिगमेंटेशन ट्रांसलुसेंट कलर और लेस पिगमेंटेशन
टेक्सचर डीप क्रीमी टेक्सचर लाइटवेट ट्रांसलुसेंट टेक्सचर
वियर टाइम लॉन्ग लास्टिंग वियर टाइम बार-बार अप्लाई करना पड़ता है
उद्देश्य डिफाइन्ड और ग्लैमरस लुक के लिए इस्तेमाल किया जाता है कैजुअल और एफर्टलेस लुक के लिए इस्तेमाल किया जाता है

 

लिपस्टिक और लिप ग्लॉस के फायदे अलग-अलग हैं 

लिपस्टिक और लिप ग्लॉस दोनों प्रोडक्ट्स लिप्स को सुंदर बनाते हैं, लेकिन इनके फायदे अलग-अलग हैं. लिप ग्लॉस ड्राई लिप्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. इसे आप किसी भी मैट लिपस्टिक को ग्लॉसी फिनिश देने के लिए यूज कर सकती हैं. बिना किसी टिंट के ग्लॉसी ग्लैम लुक पाना हो, तब भी लिप ग्लॉस लगाया जा सकता है.

Lip Gloss Benefits

कॉलेज गर्ल्स के लिए Lip Gloss Uses ही बेस्ट होते हैं. इससे उन्हें यंग और ट्रेंडी लुक मिलता है. लिपस्टिक के फायदे की बात करें, तो कई लिपस्टिक में कोकोआ बटर, शिया बटर, विटामिन E और बादाम तेल जैसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो होंठों को कलर देने के साथ-साथ पोषण भी देते हैं. ऐसे इंग्रीडिएंट्स वाली लिपस्टिक रोजाना इस्तेमाल के लिए सही होती हैं और पूरा लुक ब्राइट कर देती हैं. 

यह भी पढ़ें: नाखून हो रहे हैं कमजोर और खराब, इन हेल्दी Nail Care Tips को करें फॉलो

दोनों का अलग-अलग इस्तेमाल है 

जी हां, लिपस्टिक और लिप ग्लॉस को अलग-अलग कारणों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. ग्लॉसी आईशैडो के लिए आप लिप ग्लॉस को आईलिड्स पर लगा सकती हैं. हल्का हाईलाइटर बनाने के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है. बस ऊपर से कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर लगाएं ताकि चिपचिपाहट कम हो जाए. Lipstick And Lip Gloss Difference में लिपस्टिक का इस्तेमाल होंठों को कलर देने के अलावा ब्लश लगाने के लिए भी किया जाता है. ब्राउन लिपस्टिक से आप कंटूरिंग भी कर सकती हैं.

Lip Makeup Products

किसी भी शेड की लिपस्टिक को आईशैडो बेस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लिक्विड लिपस्टिक को आईलाइनर ब्रश से आईलाइनर की तरह लगाएं. रेड या ऑरेंज लिपस्टिक को कलर करेक्टर की तरह यूज कर सकते हैं. ताकि डार्क सर्कल्स और पिग्मेंटेशन को छुपाया जा सके. अगर आपकी स्किन डस्की है, तो डार्क ऑरेंज और मरून शेड्स जरूर रखें. ये आपको कई मेकअप हैक्स में काम आएंगे.

lipstick hacks

लिपस्टिक और लिप ग्लॉस दोनों ही लिप्स के लिए अच्छे होते हैं. चुनाव आपकी पसंद, बजट और ऑकेजन पर निर्भर करता है. अगर आप पार्टी फंक्शन में जा रही हैं, जो बोल्ड लुक वाली लिपस्टिक ट्राय करें. कॉलेज या ऑफिस जा रही हैं, तो लिप ग्लॉस ट्राय करें. ये आपको कैजुअल और हाइड्रेटेड लिप्स लुक देंगे. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Lip Gloss Vs Lipstick Lipstick And Lip Gloss Difference Lip Gloss Uses Lipstick Uses Lip Gloss fashion news in hindi Makeup Tips मेकअप टिप्स फैशन न्यूज
      
Advertisment