ब्रा को धोती हैं वाशिंग मशीन में तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये दिक्कत

Fashion Tips In Hindi: कई महिलाएं अपनी ब्रा को धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं. क्योंकि एक तो वो अच्छे से साफ हो जाती है. दूसरी चीज उसमें टाइम भी कम लगता है. अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

Fashion Tips In Hindi: कई महिलाएं अपनी ब्रा को धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं. क्योंकि एक तो वो अच्छे से साफ हो जाती है. दूसरी चीज उसमें टाइम भी कम लगता है. अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ब्रा

ब्रा Photograph: (freepik)

Fashion Tips In Hindi: हर महिला के लिए ब्रा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है. यह महिलाओं को कई चीजों में हेल्प करती है. यह महिलाओं की बॉडी को शेप देती है. कई महिलाएं अपनी ब्रा को धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं. जिससे कई दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसा करने से आपकी ब्रा खराब हो सकती है.

Advertisment

दरअसल, कई महिलाओं को ब्रा धोने का भी सही तरीका नहीं पता होता. ब्रा ना सिर्फ फिटिंग के लिए जरूरी होती है. बल्कि इन दिनों तो ब्रा फैशन का हिस्सा बन गई है. कई महिलाएं अपने आउटफिट को सिर्फ ब्रा के साथ कैरी करती है. जिससे कि वो फैशन के दौर का हिस्सा बन गई है. अगर आप भी अपनी ब्रा को वाशिंग मशीन में धोती हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. 

इलास्टिक बैंड

ब्रा में सबसे जरूरी उसकी इलास्टिक बैंड और स्ट्रैप्स होते हैं. वहीं जब आप ब्रा को वाशिंग मशीन में धोती हैं, तो मशीन के तेज घुमाव वाली गति (spin cycle) इलास्टिक को खींच-खींचकर ढीला कर देती है. कुछ ही टाइम बाद उसकी फिटिंग खराब हो जाती है और ब्रा की शेप भी खराब हो जाती है. 

कप्स

ब्रा के कप्स काफी सॉफ्ट होते हैं, खासकर पैडेड या लेस ब्रा के. मशीन में धोने से इनका कपड़ा जल्दी फट सकता है या उसमें सिलवटें आ सकती हैं, जो पहनने में अनकम्फर्टेबल लगती हैं.

हुक्स और स्ट्रैप्स

वहीं जब भी आप ब्रा को वाशिंग मशीन में धोती हैं तो उसके हुक्स और स्ट्रैप्स खराब हो सकते हैं. वहीं हुक्स दूसरी चीजों में फंस सकते हैं. इससे न सिर्फ ब्रा का हुक टूट सकता है, बल्कि बाकी कपड़े भी खराब हो सकते हैं.

कैसे धोएं ब्रा

आप ब्रा को हाथ से धोएं. इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और एक टब या बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें माइल्ड डिटर्जेंट डालें. ब्रा को 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें. इससे धूल और पसीने के दाग आसानी से निकल जाएंगे. धीरे-धीरे हाथों से रगड़ें ज्यादा जोर से न रगड़ें. खासकर स्ट्रैप्स और अंडरवायर वाली जगहों पर नर्मी से सफाई करें. साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. जिससे किसी भी हिस्से पर डिटर्जेंट न बचे. इसका ध्यान रखें. ब्रा को हवा में सुखाएं, धूप से बचाएं, ब्रा को न तो टॉवेल से रगड़ें और न ही मशीन में सुखाएं. उसे छाया में, सीधा लटकाकर सुखाएं. इन गलतियों से बचें.

इन चीजों से बचें 

ब्रा को गर्म पानी में कभी न धोएं

हेवी डिटर्जेंट या ब्लीच का इस्तेमाल न करें

ब्रा को मरोड़कर न सुखाएं

ड्रायर या आयरन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें

ये भी पढ़ें- चबी लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस, इस तरह करेंगी तो दिखेंगी स्टाइलिश

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Fashion tips फैशन टिप्स washing machine fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज Bra Washing Tips washing bras how to wash bras best way to wash bra bra care lingerie care
      
Advertisment