घर से गायब हो जाएंगे चूहे, बस एक बार अपनाएं ये आसान उपाय!

Home Remedies For Rats  : कुछ लोग बिना दवाइयों की मदद से घर के चूहों को बिना मारे बाहर भागना चाहते हैं. ऐसे में चूहों को भगाने के लिए कुछ आसान उपाय आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
d

Rat

Home Remedies For Rats  : घर में चूहे का आना केवल सामान को ही नहीं नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि कई बीमारियों का कारण भी हो सकते हैं. जिसको लोग घर से भागने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग बिना दवाइयों की मदद से घर के चूहों को बिना मारे बाहर भागना चाहते हैं. ऐसे में चूहों को भगाने के लिए कुछ आसान उपाय आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे घर के चूहे को बिना मारे भगाएं...

Advertisment

घर से चूहे भागने के लिए अपनाएं ये उपाय-

प्याज का इस्तेमाल करें

घर से चूहों को भगाने के लिए प्याज बेहद कारगर उपाय हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक प्याज की खुशबू चूहों को पसंद नहीं होती. ऐसे में आप प्याज़ का रस निकालकर उसे स्प्रे बॉटल में भर सकते हैं और घर के उन स्थानों पर स्प्रे कर सकते हैं, जहां चूहे अक्सर आते जाते रहते हैं. जैसे ही चूहों को प्याज़ की गंध महसूस होगी, वे तुरंत उस जगह से दूर भाग जाते हैं. यह आसान तरीका चूहों को भगाने में मदद करता है.

काली मिर्च का इस्तेमाल करें

घरों में इस्तेमाल होने वाला काली मिर्च चूहों को घर से भगाने के लिए एक इफेक्टिव तरीका हो सकता है. काली मिर्च की तीखी गंध चूहों को परेशान करती है और वे वहां से दूर भाग जाते हैं. ऐसे में आप काली मिर्च को पाउडर के रूप में घर के उन जगहों में छिड़क सकते हैं, जहां चूहे आते रहते हैं. इसके अलावा आप कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने भी उस जगह पर रख सकते हैं जहां चूहे दिखाई देते हैं. यह समाधान चूहों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए घर से बाहर निकालने में मदद करता है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना 

कपूर का इस्तेमाल करें

कपूर चूहों को घर से भगाने के लिए आसान उपाय है. चूहों को कपूर की गंध से परेशानी होती है, जिससे वे घर से दूर भाग जाते हैं, ऐसे में आप कपूर की कुछ टिकिया या टुकड़े घर के विभिन्न हिस्सों में रख सकते हैं जहां चूहे आते जाते रहते हैं. 

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
how to rat away from house Rat
      
Advertisment