New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/22/0VJnz1RQAX13Igt8kr9m.png)
Happy Republic Day 2025 Wishes
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Happy Republic Day 2025 Wishes
Happy Republic Day 2025 Wishes & Quotes : हर साल भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2025 का गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी इस बार रविवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन भारत का संविधान अंततः 1950 में लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय भावना के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को 26 जनवरी का संदेश और कोट्स भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को संदेश और कोट्स भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे...
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा.
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है जान गंवाए,
आज याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.
Happy Republic Day 2025
26 जनवरी की खुशियां हों सब पे छाई,
देश के तिरंगे में बसी हमारी शान है.
अपने देश को ऊंचा करना, हमारी यही पहचान है.
Happy Republic Day 2025
भारत को हर कोई देखे जब तिरंगा लहराए,
अपने कर्तव्यों को समझकर, देश को ऊंचाइयों तक हमको ले जाए.
26 जनवरी का हर दिन एक संकल्प है, अपने देश की सेवा का वचन है.
Happy Republic Day 2025
26 जनवरी पर हर कोई नमन करें,
उन वीरों को जिन्होंने अपने देश के लिए शहादत दी.
हमें उनके बलिदान का हमेशा सम्मान करना है,
हर भारतीय दिल में एक देशप्रेम का संकल्प करना है.
Happy Republic Day 2025
देश में विविधता है फिर भी एकता का संदेश है.
गणतंत्र दिवस पर हम सब संकल्प लें,
अपने भारत देश को और ऊंचा करें, यही सच्चा संदेश है.
Happy Republic Day 2025
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
चलो आज फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर लें.
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देश भक्तों के रक्त की वो धारा याद कर लें.
Happy Republic Day 2025
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!