Gen Z: कई लोग इंटरनेट पर सिर्फ अश्लील कंटेंट देखना पसंद करते है, तो वहीं कई लोग कुछ और ही पढ़ना पसंद करते है. अश्लील कंटेंट की बात करें तो ये जेन Z वाले लोगों को ही देखना और पढ़ना पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते है कि एक ऐसी जगह है जहां के लोग अश्लील चीजों की जगह कुछ और देखना पसंद करते हैं. आइए आपको बताते है.
स्टडी में हुआ खुलासा
‘टीन्स एंड स्क्रीन्स’ की स्टडी के मुताबिक सामने आया है कि जेन Z के करीब 50% टीनएजर्स सेक्स या फिर रोमांस देखने की जगह प्लेटोनिक रिलेशनशिप देखना चाहते हैं. दरअसल, इस स्टडी में 10 से 24 साल के लोगों को शामिल किया गया था. स्टडी के अनुसार इसमें शामिल 51% लोग स्क्रीन पर रियल और प्लैटोनिक रिलेशनशिप भरा कंटेंट ज्यादा देखना चाहते हैं. वहीं इन लोगों को लगता है कि सेक्स कंटेंट गलत होता है.
ये भी पढ़ें- मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए, रोज रात को दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन
इस चीज की तरफ बढ़ा इंटरेस्ट
स्टडी में सामने आया कि युवा अब स्क्रीन पर वास्तविक और ऑथेंटिक फ्रेंडशिप पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. युवा पीढ़ी की मानसिकता अब बदल रही है और वो भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को ज्यादा प्राथमिकता देने लगे हैं. वहीं एडल्ट कंटेंट और रोमांस की अधिकता अब पुरानी मेंटेलिटी को चुनौती दे रहा है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह स्टडी मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें- आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है Morning Anxiety, सुबह उठते ही होता है ऐसा फील
ये भी पढ़ें- Vagina से जुड़ी ये 5 बातें हर महिला को होनी चाहिए पता, आप भी जान लें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)