जिस तरह शरीर के बाकी हिस्से हैं ठीक उसी तरह प्राइवेट पार्ट्स भी हैं. महिला हो या पुरुष हर किसी को इसके बारे में पता होना चाहिए. वहीं आज भी कई जगह पर इन पर खुलकर बात नहीं होती है. वहीं महिलाएं अक्सर अपनी इंटिमेट हेल्थ के बारे में ज्यादा सजग नहीं रहती हैं और कई महिलाओं को इंटिमेट हाइजीन को मेंटेन करने और वजाइना की सही देख-रेख करने का सही तरीका ही नहीं पता होता है. वहीं हर महिला को वजाइना के बारे में यह बातें पता होनी चाहिए.
व्हाइट डिस्चार्ज
वजाइन की सफाई नेचुरली होती है. वजाइना खुद को इंफेक्शन से बचाने के लिए जो सफाई करती है वहीं व्हाइट डिस्चार्ज होता है. कई महिलाएं इसे दिक्कत समझ लेती हैं. लेकिन कई दफा व्हाइट डिस्चार्ज की जगह येलो डिस्चार्ज के साथ दुर्गंध का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
स्पॉटिंग
अगर आपको पीरियड्स के पहले या बाद में ब्लीडिंग होती है, तो हो सकता है कि यूटरेस से जुड़ी कोई बात हो. वहीं अगर पीरियड्स के पहले या बाद में हल्की-फुल्की ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होती है तो देरी न करते हुए तुरंत किसी अच्छी डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए. यह ओवेरियन सिस्ट का मामला हो सकता है.
वजाइना में सूखापन
वजाइना में सूखापन हर महिला को होता है. इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन आपको सेक्स के दौरान इससे तेज दर्द हो सकता है. इसके लिए आप इसको जल्दी से दूर करने की कोशिश करें.
बर्निंग और ब्लीडिंग
अगर वजाइना में बर्निंग, इचिंग और ब्लीडिंग होती है तो इसे सामान्य नहीं समझना चाहिए. यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
सेक्स के समय Ejaculation
सेक्स के टाइम जब महिला अपने चरम सीमा मे होती हैं तब उसके वजाइना में से तरल पदार्थ बाहर निकलता है. इसे ऑर्गेज्म कहते हैं. इसे Ejaculation के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए, रोज रात को दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.