कमजोरी और थकान इन दिनों आम समस्या हो गई है. वहीं बढ़ती उम्र के सात यह दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है. इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से पुरुषों में अक्सर थकान और कमजोरी की शिकायत रहती है. जिसका असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में देखने को मिलता है. अगर आप भी अपने शरीर की ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में इन चीजों का बदलाव करें.
इस चीज का करें सेवन
शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए आप दूध के साथ खजूर का सेवन करें. दूध और खजूर आपके शरीर को एनर्जी देंगे और इससे शरीर की कमजोरी भी दूर होगी.
खजूर में पोषक तत्व
वहीं खजूर की बात करें तो इसमें मैंगनीज, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, जिंक, विटामिन बी 6, विटामिन ए और विटामिन के जैसे पोषक तत्व पाए जाते है. जो कि पुरुषों की कमजोरी को दूर करते हैं.
ये भी पढे़ें- क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
इस तरह करें सेवन
आप रात को डिनर करने के 2 घंटे बाद और सोने से 1 घंटे पहले दूध और खजूर का सेवन करें. खजूर को खाने से शरीर में एनर्जी आएगी और इससे आपकी थकान दूर होगी और आपको रात में अच्छी नींद आएगी.
खजूर और दूध के अनेक फायदे
खजूर में फाइबर ज्यादा होती है. जिससे की कब्ज की दिक्कत दूर होती है. इसके अलावा यह पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. आप अपनी डाइट में खजूर और दूध को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा रात को दूध के साथ खजूर खाने से हड्डियां मजबूत होती है. रात को दूध के साथ आप 2 से 3 खजूर का सेवन करें.
ये भी पढे़ें- कब्ज से लेकर डायबिटीज तक फायदेमंद है ये जलेबी, जानिए इसके फायदे
ये भी पढे़ें- हनीमून पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.