हनीमून शब्द से ही पुरुष समाज काफी ज्यादा खौफ में है. वहीं लोगों के मन में यह डर बैठ गया है कि कहीं उनके साथ भी सोनम- रघुवंशी जैसा कांड ना हो जाए, लेकिन अगर आप हनीमून पर जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते है.
इन बातों का रखें ध्यान
हनीमून पर जाने से पहले आप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, हिल स्टेशन को चुने जहां जाने का टाइम बेस्ट हो क्योंकि अगर आप बारिश के मौसम में जाते हैं तो आपके साथ कोई ना कोई दिक्कत हो सकती है. क्योंकि बारिश के मौसम में लैंड स्लाइड, बाढ़ और बारिश जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
हनीमून पर जाने से पहले आप अपने पार्टनर की पसंद का जरूर ध्यान रखें. अगर आपकी पार्टनर को बीच पसंद है तो आप दोनों मिलकर जगह पसंद करें. आप दोनों ऐसी जगह पर जाएं जो कि आप दोनों की फेवरेट जगह हो.
आप वहां जाकर फोन पर रील्स स्क्रॉल ना करें. आप दोनों साथ में समय स्पेंड करें. आप वहां जाते ही फोटो अपलोड ना करें. आप नई जगह पर जा रहे हैं तो वहां जाकर एक्सपलोर कर सकते हैं.
वहां जाने से पहले होटल की जानकारी लें.आप हर चीजें पूछें. वहीं होटल के कमरे में घुसने के बाद भी आप हर चीज की अच्छे से चेक करें क्योंकि कई जगह पर कैमरे रखें होते हैं जो कि आप पर नजर रख रहे होते है.
अपने एक्स के बारे में बात ना करें और अपनी शादी के बारे में बात करें औ एक-दूसरे को अच्छे से समझें क्योंकि नए रिश्ते में आपको नहीं पता कि कब कौन सी बात बुरी लग सकती है.
बीच-बीच में अपने परिवार से बात करें. ताकि उन्हें पता चलता रहे कि आप कहां है और ठीक है या नहीं. आप चाहे तो अपने परिवार वालों को लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढे़ें- क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.