Refreshing Drink: अनानास पन्ना पीएं और दें गर्मी और रोगों को मात

जिन लोगों को अनानास खाना पसंद नहीं उनके लिए हमारे पास एक मजेदार विकल्प है.

जिन लोगों को अनानास खाना पसंद नहीं उनके लिए हमारे पास एक मजेदार विकल्प है.

author-image
Anjali Sharma
New Update
Ananas Panna

Ananas Panna( Photo Credit : Canva)

गर्मियों के मौसम (Summer season) ने दस्तक दे दी है. हर किसी को अपनी डाइट में फलों (Fruits)को जरूर शामिल करना चाहिए. हर फल में कुछ न कुछ गुण होते ही हैं. आज हम बात करेंगे अनानास (Pineapple) की. इसके कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits) हैं. इसमें महत्वपूर्ण पोषक तत्व, रोग से लड़ने की शक्ति, एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidants) आदि मौजूद हैं. यह कैंसर के खतरे और गठिया (Arthritis) के लक्षणों को कम करता है. जिन लोगों को अनानास खाना पसंद नहीं उनके लिए हमारे पास एक मजेदार विकल्प है. एक ऐसी ड्रिंक जिसमें अनानास बेशक है लेकिन पीने में बेहद स्वादिष्ट है. आज हम आपको सिखाएंगे अनानास पन्ना (Pineapple Panna) बनाना. ये रेसिपी (Recipe) नोट कर लीजिए

Advertisment

अनानास पन्ना बनाने में कितना समय लगेगा? 
इसकी तैयारी करने में 5 मिनट और पकाने में 15 मिनट का समय लगेगा. कुल 20 मिनट में ये मजेदार रिफ्रेशिंग ड्रिंक (Refreshing Drink) बनकर तैयार हो जाएगी. 

इसमें फलों की भरमार है- Fruit Custard Recipe: इस डिश को खाने में बच्चे बिल्कुल नहीं सिकोड़ेंगे नाक

अनानास पन्ना बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए? (Ingredients)

  • 4 अनानास (Pineapple)
  • 1/2 टी-स्पून काली मिर्च पाउडर (Black pepper powder)
  • आधा चम्मच भुना और कुटा हुआ जीरा (Cumin)
  • 1/2 टी-स्पून काला नमक (Himalayan Black Salt)
  • 1 नींबू का रस (Lemon Juice)
  • ¼ कप चीनी (Sugar)
  • मिंट की पत्तियां (Mint leaves)

रसमलाई बनाने की झटपट रेसिपी- मीठा खाना है? इस रेसिपी से फटाफट बनाइए ब्रेड वाली रसमलाई

अनानास पन्ना घर पर कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अनानास को भून लें. 
  • अब इसे अच्छी तरह पका लें.
  • इसे छील कर काट लें.
  • अब इसका जूस निकाल लें.
  • अब इसमें काली मिर्च पाउडर डालें.
  • इसमें काला नमक डाल लीजिए.
  • इसके बाद नींबू का रस डालें.
  • अब इसमें भुना और कुटा हुआ जीरा डाल लें.
  • मिंट की पत्तियों से गार्निश (Garnish) करें.

यह स्वाद से भरपूर है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है- केले की बर्फी बनाना सीख लीजिए, Banana Shake भूल जाएंगे

खुद भी खाएं और दोस्तों को भी खिलाएं- घर पर एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज कैसे बनायें? जानिए रेसिपी

यह मिठाई बना कर सबका दिल जीत लीजिए- बाहर से मत मंगाइए, घर पर ही इस रेसिपी से बनाइए मलाई मालपुए

 

HIGHLIGHTS

जिन लोगों को अनानास खाना पसंद नहीं उनके लिए हमारे पास एक मजेदार विकल्प है.

कुल 20 मिनट में ये मजेदार रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनकर तैयार हो जाएगी. 

food-recipe Refreshing Drink Ananas Panna Pineapple Panna Ananas Panna at home
      
Advertisment