कपड़ों से भरी है अलमारी, फिर भी समझ नहीं आता कि क्या पहनें, तो इस रूल को करें फॉलो

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारी अलमारी कपड़ों से भरी हुई होती है, लेकिन फिर भी हमें समझ नहीं आता कि क्या पहनें और क्या नहीं. जिसके लिए आप ये रूल फॉलो कर सकते हैं.

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारी अलमारी कपड़ों से भरी हुई होती है, लेकिन फिर भी हमें समझ नहीं आता कि क्या पहनें और क्या नहीं. जिसके लिए आप ये रूल फॉलो कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
clothes in almirah

clothes in almirah Photograph: (Freepik)

हर कोई चाहता है कि हम स्टाइलिश दिखें, लेकिन स्टाइलिश दिखना सिर्फ महंगे कपड़े पहनने से नहीं होता है, बल्कि इसके लिए कलर कॉम्बिनेशन भी मैटर करता है और उसे बैंलेंस भी करना पड़ता है. वहीं ऐसा होता है कि हमारी अलमारी कपड़ों से भरी हुई होती है, लेकिन फिर भी हमें समझ नहीं आता कि क्या पहनें और क्या नहीं. जिसके लिए आप ये रूल फॉलो कर सकते हैं.  

Advertisment

क्या है नियम 

फैशन की दुनिया में एक 60-30-10 का नियम है, जिसे फॉलो करते टाइम आप कपड़ों के डिजाइन और सही रंगों का चयन कर सकते हैं. यह नियम प्रमुख रंग में डिजाइन का 60% हिस्सा लेना है. वहीं दूसरा रंग 30%  हिस्सा लेना है. जबकि एक्सेंट रंग आपके डिजाइन का 10 प्रतिशत हिस्सा लेना है.

क्यों जरूरी है ये 

इस रूल को फॉलो करने से आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा हो सकता है. इससे आपके पास कपड़ों के रंग की परख होगी. वहीं अगर आप सही कपड़े चुनते हैं तो इससे आप परफेक्ट लुक पा सकते हैं और इससे आपके लिए कपड़े का चयन करना आसान हो जाता है. ये आपकी पसंद को लिमीटेड बना देता है. इसके साथ ही ये आपके मेकअप लुक को भी परफेक्ट बनाता है. 

ये भी पढ़ें- सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत को भी कई फायदे देंगे, इस मानसून में एक बार ट्राई करें घर पर बने गोलगप्पे

ये भी पढ़ें- सोते टाइम इस तकिए का करें इस्तेमाल, जानिए कौन-सा होता है बेस्ट

इस जगह फॉलो होता है ये रूल 

यह रूल घर को सजाने के लिए भी होता है. यह रंगों के ऑप्शन को आसान बनाता है. वहीं आप घर को सजाने के लिए भी 60 प्रतिशत प्रमुख या प्राथमिक रंग, 30 प्रतिशत द्वितीयक रंग और 10 प्रतिशत एक्सेंट शेड या रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- स्पेस में Condom पहनकर क्यों जाते हैं एस्ट्रोनॉट्स, क्या बनाते हैं शारीरिक संबंध? जानिए वजह

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने मानसून में नसों की कमजोरी दूर करने के लिए बताएं अनोखे उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

lifestyle News In Hindi Fashion tips everyday fashion tips Fashion Tips For summer latest fashion tips
      
Advertisment