/newsnation/media/media_files/2025/03/08/DproOyb5mE2lv5TpnzVv.jpg)
Skin Care Tips
Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में तेज धूप उमस और पसीने के कारण चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या आम हो जाती है. इस मौसम में पसीने के कारण चेहरे पर धूल-मिट्टी और गंदगी चिपक जाती है, जिससे त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. साथ ही चेहरे पर जमी गंदगी भी तेजी से बढ़ती है, जिससे मुंहासे निकलने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी पसीने की वजह से मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से राहत पा सकते हैं. आइए इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, जो मुंहासों को दूर करने में मदद करेंगे.
नीम का इस्तेमाल करें
गर्मी के मौसम में मुंहासे की समस्या को दूर करने में नीम बेहद फायदेमंद है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे के मुंहासे को कम करने में मदद करते हैं. गर्मियों के मौसम में पसीने और तैलीय त्वचा के चलते होने वाले कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
एलोवेरा जेल त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने में बहुत उपयोगी होता है. एलोवेरा जेल में एंटी-मुंहासे और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चेहरे के मुंहासों को ठीक करने में मदद करते हैं. साथ ही, यह त्वचा को ठंडक और राहत प्रदान करता है. इसके लिए एलोवेरा जेल को आप चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
बेसन और दही का इस्तेमाल करें
गर्मी के मौसम में मुंहासों की समस्या से बचने के लिए आप बेसन और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन त्वचा के लिए नेचुरल क्लीनर का काम करता है. यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है. वहीं, दही त्वचा को नमी प्रदान करता है. इसके लिए बेसन और दही का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं और बाद में साफ पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.