Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Men Hair care: स्मार्ट दिखने के लिए कई लोग स्टाइलिश हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद करते हैं. हेयर कट करने के बाद जहां बाल बाउंसी और मैनेजेबल रहते हैं. वहीं कुछ दिनों बाद बालों का लुक खराब होने लगता है. ऐसे में कुछ टिप्स को आपना कर आप अपनी हेयर स्टाइल को लम्बे समय तक एक जैसा रख सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Men Hair Care Tips

Men Hair Care Tips: जिस दिन हम नया हेयरकट करवाते हैं, उस दिन कुछ अलग सा महसूस होता है. बाल इतने बाउंसी और आकर्षक हो जाते हैं कि ऐसा लगता है ऐसी फीलिंग हर रोज मिले. अगर आप चाहते हैं कि यह लंबे समय तक बरकरार रहे तो यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं...

Advertisment


शार्प हो कट

बाल कटवाते समय, ऐसा कट चुनें जिसमें थोड़ा बनावट हो. इससे आपके बालों में ग्रोथ होने पर भी उतनी नजर नहीं आएगी. इस छोटी सी तरकीब को आज़माएं जो आपके बालों को कम बार काटने और हेयर जेल के साथ अधिक स्टाइल देने में मददगार साबित हो सकता है.

कटिंग टूल्स सही हों 

बाल काटते समय इस बात का ध्यान रखें कि बालों को लंबे समय तक नया लुक देने के लिए आपके उपकरण तेज और सही होने चाहिए. जैसे छोटी कैंची, इलेक्ट्रिक बिल्डर और कंघी.

कलम को सेट करें

कलम को नीचे से ट्रिम व शेप में रखना होगा. ध्यान दें कि यह आपके कानों के बीच तक सीधा और लंबा होना चाहिए. इस कलाम के बालों को रोज देखिए. हल्की होते ही बेलों को छोटी कैंची से काटें. पहले इस पर कंघा करें और फिर कैंची से काटें.

नेकलाइन दिखे बेहतर

ट्रिमर को आपकी गर्दन के चारों ओर ऊपर की ओर तब तक स्ट्रोक देते हुए घुमाने के लिए कहे जब तक कि यह आपके हेयर ड्रेसर द्वारा बनाई गई हेयर लाइन से न मिल जाए. आप अपने किनारों को तेज़ फिनिशर देने के लिए पेन स्टाइलर का उपयोग भी कर सकते हैं.

वैक्स से करें स्टाइलिंग

हेयर क्रीम और हेयर जैल जैसे प्रोडक्ट्स मॉयस्चराइजि़ंग आपके बालों के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपके बालों को नीचे ला सकते हैं. बिना ज्यादा मेहनत के आपके बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर वैक्स सबसे अच्छा काम करता है.

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

hair care tips at home Fashion tips Fashion News Fashion Tips for Boys Hair Care Tips hair care at home hair care tips for men Hair Care fashion news in hindi
      
Advertisment