Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Best Sunglasses Tips: अधिकतर लोग चश्मा खरीदते वक्त ज्यादा नहीं सोचते, उन्हें जो चश्मा अच्छा लगता है वो वही ले लेते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत हो गलत हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Sunglasses :

Best Sunglasses Tips: मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है, कुछ महीनों बाद गर्मी और धूप से शुरू होने से सभी परेशान होंगे. ऐसे में इस मौसम में जब लोग घर से बाहर निकलते हैं तो खुद को पूरी तरह से ढक लेते हैं क्योंकि इस मौसम में चलने वाली धूल भरी आंधियों से आंखें भर जाती हैं. इसके लिए लोग चश्मा भी पहनते हैं. लेकिन चश्मा खरीदते वक्त लोग जरा भी नहीं सोचते, उन्हें जो चश्मा अच्छा लगता है वो ले लेते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत हो सकता है. आइए जानते हैं कि स्टाइलिश दिखने और चेहरे के आकार के हिसाब से किस तरह का चश्मा पहन सकते हैं...

Advertisment

गोल चेहरा

अगर आपका चेहरा गोल है तो आप कोणीय चश्मा पहन सकते हैं. अगर आप अपने चेहरे को लंबा दिखाना चाहते हैं तो एंगुलर नैरो आईग्लास फ्रेम खरीदना बेस्ट हो सकता है. साथ ही गोल चेहरे वालों पर कैट आई वाला चश्मा भी काफी अच्छा लगता है.

अंडाकार चेहरा

अगर आपका चेहरा सामने की ओर है, तो आप अखरोट शिपमेंट फ्रेम कैरी कर सकते हैं. यह आपके चेहरे को लंबा दिखाने में मददगार हो सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अंडाकार चेहरे पर चौड़े चश्मे ही अच्छे लगते हैं.

चौकोर फेस

अगर आपका चेहरा चौकोर है तो आपके ऊपर अंडाकार या कैट आई चश्मा काफी सुंदर लगेगा. अगर आप अपना चेहरा लंबा दिखाना चाहते हैं तो नैरो फ्रेम स्टाइल का चश्मा बेस्ट हो सकता हैं. इस चश्मे की फ्रेम की गहराई उसकी चौड़ाई से अधिक होती है. ऐसे में अगर आप रैक्टेंगुलर शेप का चश्मा पहनेंगे तो आपका चेहरा खराब लग सकता है.

डायमंड शेप

अगर आपका चेहरा हीरे के आकार का है तो आयताकार आकार के चश्मे बेस्ट हो सकते हैं  पड़ता है. ऐसी आकार वाले लोगों को गलती से भी कैट आई वाला चश्मा नहीं लगाना चाहिए. ये अजीब लगता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

fashion news in hindi fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Fashion News Fashion tips Fashion Tips for Boys summer fashion tips best fashion tips for boys fashion tips for men everyday fashion tips Sunglasses Fashion Tips latest fashion tips
      
Advertisment