Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Best Office Outfit Ideas: आजकल हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है. इसके लिए कई तरह के फैशन हैक्स अपनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. तो कुछ आसान फैशन टिप्स (fashion tips) आपके लिए उपयोगी साबित हों सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Best Office Outfit Ideas: मौजूदा समय में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है. ऐसे में  जब आप अपने दोस्तों से मिलने जा रहे हों या कहीं बाहर घूमने जा रहे हों तो जिस तरह की तैयार होते हैं, उसी तरह आप अपने ऑफिस में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं. इसके लिए आपको बहुत बड़ी प्लानिंग या स्टाइलिश ड्रेसेस की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ आसान फैशन टिप्स (fashion tips) आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हों सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisment

ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए आपनाएं ये टिप्स (best office outfit ideas)

थ्री कलर रूल को अपनाएं

ज्यादा रंगों वाले आउटफिट्स ऑफिस के अलावा बाहर भी अच्छे नहीं  लगते हैं, इसलिए ऑफिस या अन्य जगहों पर पहनने के लिए उन आउटफिट्स को चुनें जो थ्री कलर रूल पर आधारित हों. ऐसे में अगर आपका ट्राउजर ब्लैक है तो आप बेज और ब्राउन कलर का टॉप और ब्लेजर चुन सकती हैं, साथ ही जूते और बैग भी ब्लैक चुनें. 

कम से कम एक्सेसरीज वाले Fashion Tips

ऑफिस में कभी भी ज्यादा एक्सेसरीज पहनने से आप खूबसूरत नहीं दिखेंगी. छोटे झुमके, हार या कंगन ऑफिस के लिए अच्छे होते हैं. लेकिन इन्हें सब चीजों को साथ में ना पहनें बल्कि आउटफिट के हिसाब से कैरी करें. इसके अलावा ऑफिस के लिए टोट बैग्स भी अच्छे लगते हैं 

कौन-सा फुटवियर रहेगा बेस्ट

ऑफिस के लिए खुले पंजो वाले फुटवियर अच्छे नहीं लगते बल्कि बंद पंजों वाले पंप्स और हील्स पहनना आपके लिए अच्छा हो सकता है. इसके अलावा आप अपने कंफर्ट के हिसाब से फ्लैट्स वाले फुटवियर का भी चुनाव कर सकती हैं.

प्रिंट्स का खास ख्याल रखें

ऑफिस के लिए आप जिस आउटफिट्स का चुनाव करें, उनमें बहुत ज्यादा या अलग-अलग प्रिंट्स को पहनने से पहले ध्यान दें. कई प्रिंट्स अच्छा लुक नहीं देते. ऐसे में आप सटल प्रिंट्स को कैरी कर सकती हैं. जैसे प्लेन स्कर्ट या पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट और प्रिंटेड ट्राउजर के साथ प्लेन टॉप कैरी कर सकती हैं. ये फैशन टिप्स (fashion tips) आपके ऑफिस लुक को स्टाइलिश बना देंगे और आप जहां भी जाएंगी लोग आपको देखते रह जाएंगे.

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

fashion tips for women Fashion tips Fashion News girls fashion tips Latest Fashion Trends fashion news in hindi everyday fashion tips latest fashion tips
      
Advertisment