ट्रेंडी स्ट्रीट वियर स्टाइल के लिए इस Quirky Fashion Tips से लें इंस्पिरेशन, मिलेगा फैशनेबल लुक

Quirky Fashion Tips: ऑफिस जाते वक्त क्या आपको भी सॉफेस्टिकेटेड तरीके से तैयार होने में प्रॉब्लम होती है और आप बंधा-बंधा महसूस करती हैं? इसका मतलब आपको स्ट्रीट वियर स्टाइल अपनाना चाहिए. इसमें आप कंफर्ट के साथ फैशनेबल दिखेंगी. 

author-image
Priya Singh
New Update
Quirky Fashion Tips

Quirky Fashion Tips

Quirky Fashion Tips: यंग जेनरेशन के बीच इनदिनों स्ट्रीट स्टाइल काफी फेमस हो रहा है. कंफर्टेबल और फैशनेबल स्टाइलिंग की वजह से इसे हर कोई अपना भी रहा है. लेकिन सवाल यह है कि ये स्टाइल अचानक इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है और इसकी पॉपुलैरिटी की वजह क्या है? स्ट्रीट वियर स्टाइल एक ऐसा फैशन ट्रेंड है जो किसी एक फिक्स्ड स्टाइल में बंधा नहीं होता. यह ट्रेडिशनल फैशन से अलग हटकर आपकी पर्सनैलिटी को सबसे ज्यादा महत्व देता है. जिन कपड़ों को हम केवल घर में पहनना पसंद करते थे, उसे एक नया ट्विस्ट देकर यह Fashion अब रैंप और पूरी दुनिया में पहुंच चुका है. अगर आप भी कैजुअल और कंफर्टेबल स्टाइलिंग को प्राथमिकता देती हैं, तो इस स्ट्रीट वियर स्टाइल को अपना सकती हैं. 

Advertisment

टैनिंग और डर्ट हटाकर Body Scrub For Women देंगे ग्लोइंग-रेडिएंट स्किन, घुटने और कोहनी का कालापन भी होगा दूर

Quirky Fashion Tips: कैजुअल स्टाइलिंग को दें मॉडर्न ट्विस्ट

जब दुनिया भर में स्ट्रीट फैशन की बात होती है, तो आपका अपना स्टाइल ही आपकी पहचान बनता है. इसमें आप सिंपल टी-शर्ट, ट्राउजर्स और शर्ट्स को अपने अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं. स्ट्रीट वियर स्टाइल में किसी कपड़े को किसी एक तरीके से पहनने का बंधन नहीं होता. इसमें आप फैशन एक्सेसरीज, फुटवियर और हेयर स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. Street Fashion Style में लेयरिंग भी एक आउटफिट ऑप्शन है. इसमें स्लिम फिट बॉटमवियर को ओवरसाइज्ड टॉप और टी शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है. मल्टीकलर के कपड़े पहने जा सकते हैं. हैंड कव्स और शॉक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. 

1. ड्रेस के साथ जैकेट या टी-शर्ट पहनें

Oversized Denim Jacket

कपड़े तो कोई भी पहन लेता है, लेकिन अगर आप स्ट्रीट स्टाइल में प्रो दिखना चाहती हैं, तो अपने आउटफिट के साथ कुछ एक्स्ट्रा ऐड करें. Casual Fashion Style के लिए लेयरिंग परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आप अपने आउटफिट को कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं. सबसे आसान तरीका है ड्रेस के अंदर टी-शर्ट पहनना. फेमिनिन लुक को कम करना चाह रही हों, तो ड्रेस के ऊपर एक ओवरसाइज्ड जैकेट डाल लें. इससे आपको बिल्कुल अलग और कूल लुक मिलेगा. 

2. लूज फिट ट्राउजर्स के साथ टी-शर्ट और शर्ट्स पहनें

Boyfriend Fit T-shirt

ढीले कपड़े स्ट्रीट फैशन का अहम हिस्सा माने जाते हैं. इस तरह के कपड़ों को कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. आप क्लासिक लुक कैरी करना चाहती हैं, तो बॉयफ्रेंड टी-शर्ट या ओवरसाइज शर्ट को ट्राउजर्स के साथ पेयर कर सकती हैं. लग्जरीयस Street Fashion Style के लिए ओवरसाइज जैकेट के साथ लूज फिट ट्राउजर्स भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके अलावा, ओवरसाइज शर्ट को ढीले पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.

3. हेवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को एक्सपेरिमेंट करें

Hanging Choker Necklace

स्ट्रीट स्टाइल में केवल सिम्पल और कैजुअल लुक ही नहीं होती. अगर आपको चमक-धमक और हैवी ज्वेलरी लुक पसंद है, तो आप अपने पसंदीदा आउटफिट्स को हैवी फैशन एक्ससेसरीज के साथ पेयर कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, एक सिंपल टी-शर्ट और जींस को स्टेटमेंट नेकपीस के साथ अपग्रेड करें. इससे आपका Casual Fashion Style भी टॉप ऑफ द टाउन लगेगा और आपको ग्लैम लुक मिलेगा. इसी तरह, ब्लेजर और ट्राउजर्स के साथ बड़े हूप इयररिंग्स ट्राई करें. एक्स्ट्रा फैशनेबल दिखने के लिए ट्रेंड में आए गोल्ड चेन वाले शूज भी बेहतरीन ऑप्शन हैं. 

यह भी पढ़ें: Best Epilator For Women ग्रूमिंग को आसान बनाइए, बिना दर्द के स्मूद स्किन पाइए

4. ब्राइट कलर या स्ट्राइप्ड पुल-अप सॉक्स पहनें

Cotton Ankle Length Socks

क्या आप अपने स्ट्रीट स्टाइल में थोड़ा फन ऐड करना चाहती हैं? तो इस Quirky Fashion Tips को जरूर फॉलो करें. फ्लर्टी और क्यूट पर्सनालिटी वाली लड़कियां ड्रेसेस के साथ ब्राइट कलर या स्ट्राइप्ड पुल-अप सॉक्स ट्राय कर सकती हैं. ये छोटे-छोटे एलिमेंट्स आपके लुक में एक्स्ट्रा स्वैग ऐड करेंगे. इन सॉक्स को मिडी ड्रेस, शॉर्ट स्कर्ट, शॉर्ट्स और पैंट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है. अगर आप थोड़ा और एडजी लुक चाहती हैं, तो स्नीकर्स या एंड्रोजेनस शूज के साथ इन्हें पेयर करें.

5. जरूरत से ज्यादा ओवरड्रेस न करें

Animal Printed Shirt

स्ट्रीट स्टाइल का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप हाई हील्स और हेवी एक्सेसरीज पहनकर ज्यादा ओवरड्रेस हो जाएं. इसका असली मतलब है कि आप अपने स्टाइल में कम्फर्टेबल रहें. आप खुद की पर्सनालिटी को अपने कंफर्ट में रहकर एन्हेंस करें. अच्छे शूज पहनें और थोड़ा फंकी एक्सेसरीज ऐड करके ग्लैमरस दिखें. असली Street Fashion Style वो है, जिसमें कपड़ों और एक्सेसरीज को थोड़ा इम्परफेक्टली कैरी किया जाए. इसमें आपको महंगे ब्रांड्स पहनने की जरूरत नहीं है. बल्कि ऐसे कपड़े चुनें, जो आपको कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश फील कराएं.

6. मोनोक्रोम से बचें, कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें

Tie and Dye Shirt Style Tops

स्ट्रीट स्टाइल में आपको मोनोक्रोम (एक ही रंग के कपड़े) रखने की जरूरत नहीं है. ब्लैक और व्हाइट भले ही बेसिक कलर्स हैं, लेकिन आप इनमें अलग-अलग शेड्स और लेयर्स ऐड करके लुक को ट्विस्ट दे सकती हैं. ब्लैक बॉटम्स के साथ एक फंकी टॉप और व्हाइट स्नीकर्स पेयर करें. या फिर इसका उल्टा ट्राय करें. इसमें आप मिक्स-मैच्ड ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और अपने स्ट्रीट स्टाइल लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Quirky Fashion Tips Street Fashion Style Casual Fashion Style Fashion Style Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment