Best Epilator For Women: ग्रूमिंग को आसान बनाइए, बिना दर्द के स्मूद स्किन पाइए

Best Epilator For Women: अचानक पार्टी में जाने का प्लान बन गया! लेकिन ये क्या? हाथ और पैरों में इतने बाल हो रखे हैं कि चाहकर भी फेवरेट आउटफिट नहीं पहन सकतीं. घबराने की बात नहीं है अब आप 5 मिनट में बिना सैलून जाए अनवांटेड हेयर से छुटकारा पा सकती हैं.  

author-image
Priya Singh
New Update
Best Epilator For Women

Best Epilator For Women

Best Epilator For Women: शेविंग, वैक्सिंग और दर्दभरी थ्रेडिंग से हम में से कई लड़कियां रोजाना गुजरती हैं. लेकिन सोचिए अगर ग्रूमिंग इतनी झंझटभरी न हो! हम जब चाहे बिना सैलून जाए घर पर ही अनवान्टेड हेयर से छुटकारा पा सकें. कितना मजेदार होगा न! लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से अब यह संभव हो सकता है. हम एपिलेटर्स की मदद से घर पर ही स्मार्ट और आसान ग्रूमिंग कर सकते हैं. वो भी जब मन हो तब. एपिलेटर्स बिना रफ स्किन और हार्ड बाल दिए स्किन को स्मूद बनाता है. इससे आप जब चाहे Fashion लुक पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन एपिलेटर फॉर वुमेन के बारे में और अपने लिए एक अच्छा सा एपिलेटर चुनते हैं. 

Advertisment

समर सीजन में अपने लुक को दें एक नया ट्विस्ट, इन Ballet Flats For Women आपके कम्फर्ट का रखेंगी पूरा ध्यान

हेयर रिमूवल एक्सपीरियंस को Best Epilator For Women बनाएंगे मजेदार

मल्टी फंक्शनल किट से लेकर कॉम्पैक्ट ऑन-द-गो ट्रिमर्स तक, एपिलेटर आपके हेयर रिमूवल एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकती हैं. और सबसे अच्छी बात? ये सभी अभी शानदार डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. आज के दौर में जहां समय की कीमत सबसे ज्यादा है, वहीं एक अच्छा एपिलेटर लेना गेम चेंजर साबित हो सकता है. अब जब Epilator Hair Removal पर इतने अच्छे ऑफर्स हैं, तो पार्लर जाने की जरूरत ही नहीं. हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस चुने हैं, जो कंफर्ट, एफिशिएंसी और वैल्यू तीनों में बेस्ट हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से बढ़िया ऑप्शंस अभी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ले सकती हैं. 

1. Braun Mini फेसियल हेयर रिमूवर

Braun Mini फेसियल हेयर रिमूवर

स्मॉल साइज के इस दमदार एपिलेटर में स्टेनलेस स्टील टर्बो व्हर्ल ब्लेड और फ्लोटिंग आर्क डिजाइन दिया गया है. इसे आप खासतौर पर फेस, अंडरआर्म्स और बिकिनी लाइन को शेव करने के लिए यूज कर सकती हैं. इससे शेविंग करने पर आपको दर्द बिल्कुल भी नहीं होगा. कॉम्पैक्ट साइज के इस हेयर रिमूवर को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इस Epilator For Hair Removal का USB रिचार्जेबल फीचर और वॉशेबल हेड इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाता है. यह बजट फ्रेंजली एपिलेटर है. लो बैटरी पर भी इसमें अच्छी स्पीड मिलती है. 

2. PAINLESS 2-in-1 Facial & Eyebrow हेयर रिमूवर

 PAINLESS 2-in-1 Facial & Eyebrow हेयर रिमूवर

क्या आप अपने लिए एक स्टाइलिश और पोर्टेबल ग्रूमिंग डिवाइस ढूंढ रही हैं, जो फेसियल और आईब्रो हेयर रिमूवर के लिए बेस्ट हो. तो पेनलेस का यह 2 इन 1 एपिलेटर ले सकती हैं. यह ड्राई और वेट, दोनों कंडीशन्स में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट एपिलेटर है. इसकी खूबसूरत डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाती है. छोटे और स्टाइलिश लिपस्टिक जैसा लुक होने की वजह से इस Epilator Hair Removal को आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं. यह रिचार्जेबल और पोर्टेबल एपिलेटर है. इसमें स्पीड सेटिंग ऑप्शन है. 

3. LetsShave Women Evior शेविंग रेजर

LetsShave Women Evior शेविंग रेजर

अगर आपको पूरे शरीर के लिए एक ऑल-इन-वन एपिलेटर चाहिए, तो लेट्सशेव का यह एपिलेटर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इससे आप अंडरआर्म्स, लेग्स, बिकिनी लाइन और अन्य हिस्सों की शेविंग कर सकती हैं. यह वॉशेबल हेयर रिमूवर है. इसे रियूज किया जा सकता है. इसकी ब्लेड शार्प और सॉफ्ट है. ईजी शेविंग के लिए इस Epilator For Hair Removal को एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया है. रिजार्जेबल होने के साथ लो मेंटनेंस पर आप इसे यूज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स और पफनेस के लिए ये 5 Best Under Eye Mask हैं असरदार, मिलेंगे मैजिकल रिजल्ट

4. VEGA Women Feather Touch 4-In-1 ट्रिमर 

VEGA Women Feather Touch 4-In-1 ट्रिमर

आपको एक ऐसा डिवाइस चाहिए जो फेस, आइब्रो, नोज और बॉडी के लिए एकसाथ काम करे, तो यह 4-इन-1 किट आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसके एंटी-एलर्जिक ब्लेड्स और वॉटरप्रूफ फीचर इसे आपके लिए उपयोगी बनाते हैं. इस एपिलेटर में चार अलग-अलग अटैचमेंट्स हैं. फेस, आर्म्स, लेग्स और बिकिनी लाइन पर आप इसे आराम से यूज कर सकती हैं. वॉटरप्रूफ और वॉशेबल होने की वजह से इसे Best Epilator For Women माना जाता है. इससे आपको पेनलेस ग्रूमिंग मिलेगी. यह ट्रैवल फ्रेंडली ट्रिमर है. 

5. WINSTON Women Rechargeable बॉडी एपिलेटर

WINSTON Women Rechargeable बॉडी एपिलेटर

यह मल्टीकलर रिचार्जेबल एपिलेटर खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको सुपर एफिशिएंसी शेविंग सर्विस मिलेगी. यानी कि इसे आप सॉफ्टली अपने स्किन पर यूज कर पाएंगी. यह एपिलेटर स्टेनलेस स्टील ट्वीजर के साथ आता है, जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए स्मूद रिजल्ट्स देता है. इसकी खासियत यह है कि ये Epilator Hair Removal स्किन के लिए जेंटल और इरिटेशन-फ्री है. वेट और ड्राई दोनों तरह से इसे आप इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें डिटैचेबल पार्ट्स दिए गए हैं, जिन्हें साफ करना आसान है. 

6. Philips Satinelle Epilator विद 2 स्पीड सेटिंग

Philips Satinelle Epilator विद 2 स्पीड सेटिंग

अगर आप एक ट्रस्टेड ब्रांड का एपिलेटर लेना चाहती हैं, जो जल्दी खराब न हो तो फिलिप्स का यह एपिलेटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसका 40% वाइड ब्लेड हेड छोटे-से-छोटे बालों को हटाने में सक्षम है. इस एपिलेटर से शेविंग करने से आपकी स्किन ज्यादा देर तक स्मूद बनी रहेगी. इसमें जड़ों से छोटे बाल को हटाने की क्षमता है. वॉशेबल हेड के साथ इस एपिलेटर को एर्गोनोमिकली डिजाइन किया गया है. कंपनी इस एपिलेटर पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Epilator For Women Epilator Hair Removal Epilator For Hair Removal fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स स्किनकेयर टिप्स स्किनकेयर रूटीन
      
Advertisment