ढलती रंगत को Bakuchiol For Skin देंगे चांद सा निखार, रिंकल्स और फाइन लाइन्स भी होगा कम

Bakuchiol For Skin: बकुचिओल का नाम आप शायद पहली बार सुन रहे हों, लेकिन इसके फायदे के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. यह नेचुरल, जेंटल और प्रभावी स्किनकेयर इंग्रेडिएंट है, जो कोलेजन बूस्ट करने, स्किन टेक्सचर सुधारने और एक्ने से लड़ने में मदद करता है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Bakuchiol For Skin

Bakuchiol For Skin

Bakuchiol For Skin: बकुचिओल ने स्किनकेयर की दुनिया में हलचल मचा दिया है, और इसकी वजह भी खास है. यह प्लांट बेस्ड एलिमेंट Psoralea corylifolia (एक खास तरह का पौधा जिसका इस्तेमाल भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है) के बीजों और पत्तियों से निकाला जाता है. इसमें रेटिनॉल की तरह ही एंटी-एजिंग के गुण होते हैं. लेकिन यह बिना किसी साइड इफेक्ट के Fashion और स्किनकेयर बेनिफिट्स देता है. अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में रेटिनॉल यूज करके पछता रही हैं और अब इसका बेहतर विकल्प चाहती हैं, तो बकुचिओल ट्राय करके देख सकती हैं. 

Advertisment

आपका मन मोह लेंगे ये मॉडर्न Black Metal Jewellery Set, इनकी पॉलिश देगी लॉन्ग-लास्टिंग इफ़ेक्ट

Bakuchiol For Skin: बकुचिओल बनाम रेटिनॉल

बकुचिओल लगाने से आपकी स्किन रेड, ड्राई या इरिटेट नहीं होगी. आप प्रेग्नेंट हैं और रेटिनॉइड्स से बचना चाहती हैं, तो बकुचिओल लगाकर देख सकती हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह कोमल, प्रभावी और क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनाने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. तो चलिए जानते हैं कि इसे अपनी Skin Care Routine में शामिल क्यों करना चाहिए. ये काम कैसे करते हैं और इसके ब्यटी रिजल्ट्स क्या हैं?

1. कैसे काम करते हैं?

1% Bakuchiol Serum

बकुचिओल और रेटिनॉल, दोनों ही कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं, झुर्रियों को कम करते हैं और स्किन टोन सुधारते हैं. लेकिन, रेटिनॉल से स्किन ड्राई, पीलिंग और इरिटेट हो सकती है. खासकर सेंसिटिव स्किन वालों की. बकुचिओल इन सभी फायदों को बिना किसी साइड इफेक्ट के देता है, जिससे यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है.

2. प्रेग्नेंसी में सुरक्षित है?

1% Retinol Bakuchiol Face Serum

प्रेग्नेंसी के दौरान रेटिनॉइड्स पूरी तरह से मना होते हैं क्योंकि प्रेग्नेंट वुमेन के लिए ये नुकसानदायक होते हैं. बकुचिओल के साथ ऐसा नहीं है. ये पूरी तरह से प्राकृतिक और सिंथेटिक केमिकल्स से मुक्त होते हैं, जिससे इन्हें प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं के लिए सेफ माना जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आए खिंचाव या फिर झुर्रियों को कम करने के लिए महिलाएं इस Best Skin Care Products का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

3. दिन में या रात में कब लगाएं? 

Bakuchiol To Reduce Pigmentation

रेटिनॉल को रात में लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह सनसेंसिटिविटी बढ़ाता है. लेकिन बकुचिओल फोटोस्टेबल होता है, यानी इसे दिन और रात कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सूरज की रोशनी में इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. Skin Care Routine में इसे शामिल करने से त्वचा को अच्छी ब्राइटनिंग मिलेगी और फाइन लाइन्स भी कम होंगे. 

यह भी पढ़ें: अजमल इत्र के साथ अपने Eid 2025 Trends को बनाएं और भी खास, हर बूंद में बसी है रॉयल्टी और परंपरा

4. स्किन के लिए बकुचिओल के बेहतरीन फायदे

Bright Face Serum for Anti Ageing

बकुचिओल लगाना कैसा है ये जानने के बाद आप इसके फायदे के बारे में भी सोच रहे होंगे. दरअसल बकुचिओल झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है. इसे लगाने से कोलेजन बूस्ट होगा, जिससे आपकी स्किन टाइट और यंग दिखेगी. यह स्किन की टेक्सचर को सुधारता है. अगर आपकी स्किन अनइवन है, तो आप नियमित बकुचिओल इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी स्किन कुछ ही दिनों में स्मूद और ग्लोइंग लगने लगेगी. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों और रेडनेस को कम करते हैं. सेंसिटिव स्किन के लिए बकुचिओल Best Skin Care Products है. जिन लोगों की स्किन हार्श केमिकल्स से जल्दी रिएक्ट करती है, उन्हें ये एलिमेंट जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. 

5. बकुचिओल क्यों सबसे अलग है?

Bakuchiol Night Cream

  • प्लांट-बेस्ड और सस्टेनेबल- प्राकृतिक स्रोतों से बना है और इको-फ्रेंडली है.
  • साइड इफेक्ट्स से मुक्त- रेटिनॉल की तरह स्किन को लाल या ड्राई नहीं करता.
  • अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के साथ कम्पैटिबल- आप इसे विटामिन C, हायल्यूरोनिक एसिड और दूसरे स्किनकेयर फेवरेट्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बकुचिओल को किन एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के साथ लगाया जा सकता है?

1. हायल्यूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid)

बकुचिओल कोलेजन बढ़ाता है, और हायल्यूरोनिक एसिड स्किन में नमी बनाए रखता है. दोनों मिलकर स्किन को प्लंप और हाइड्रेटेड रखते हैं. इसे अप्लाई करने के लिए पहले हायल्यूरोनिक एसिड वाला सीरम लगाएं, फिर बकुचिओल-बेस्ड मॉइस्चराइजर या ऑयल लगाएं.

2. विटामिन C (Vitamin C)

विटामिन C स्किन ब्राइट करता है और पिगमेंटेशन कम करता है, जबकि बकुचिओल एंटी-एजिंग में मदद करता है. साथ में, ये स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाते हैं. इसे लगाने के लिए सुबह पहले विटामिन C सीरम लगाएं, फिर Bakuchiol For Skin युक्त क्रीम लगाएं. 

3. नियासिनमाइड (Niacinamide)

नियासिनमाइड स्किन की रेडनेस और पोर्स को कम करता है, जबकि बकुचिओल झुर्रियों को कम करता है. दोनों को एक साथ लगाया जा सकता है, क्योंकि ये मिलकर स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं.

4. पेप्टाइड्स (Peptides)

पेप्टाइड्स और बकुचिओल स्किन को रिपेयर करने और एजिंग साइन्स कम करने में मदद करते हैं. इसे अप्लाई करने के लिए पहले पेप्टाइड सीरम लगाएं, फिर बकुचिओल क्रीम या ऑयल लगाएं. 

5. एसपीएफ (SPF - Sunscreen)

बकुचिओल सूरज से बचाव करता है, लेकिन सनस्क्रीन के साथ इसे लगाने से आपकी स्किन को डबल प्रोटेक्शन मिलेगा. बकुचिओल सीरम या क्रीम लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Bakuchiol For Skin skin care routine best skin care products fashion news in hindi Fashion tips Skin Care Products फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment