आपका मन मोह लेंगे ये मॉडर्न Black Metal Jewellery Set, इनकी पॉलिश देगी लॉन्ग-लास्टिंग इफ़ेक्ट

Black Metal Jewellery Set: अपनी पर्सनैलिटी को उभारने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तलाश कर रही हैं, तो मेटल से बने ये खूबसूरत ब्लैक ज्वेलरी सेट आपके मन को मोह लेंगे.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Black Metal Jewellery Set

Black Metal Jewellery Set

Black Metal Jewellery Set: महिलाएं अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए आकर्षक चीजों की तलाश में लगी रहती हैं, ताकि लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करें. ऐसे में जब सोना और चांदी के भाव बढ़ रहे हैं तो महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी को काफी पसंद कर रही हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं और कहा भी जाता है कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी का भी अपना अहम रोल होता है. शादी का सीजन हो या फिर त्योहार का, आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओं के मन को मोह रही हैं. 

Advertisment

Ramadan 2025 Trends के ये डेकोरेटिव आइटम्स घर को देंगे मिनिमलिस्ट डिजाइन, कोने-कोने को मिलेगी नई जैसी चमक

ब्लैक मेटल ज्वेलरी सेट का ट्रेंडी कलेक्शन 

ऐसे में अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो इन Black Metal Jewellery Set को देख सकती हैं, जो आपकी हर ड्रेस के साथ और लुक के साथ मैच करेंगे. इन्हें आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ कैरी करके अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. इनकी पॉलिश ड्यूरेबल और लॉन्ग-लास्टिंग भी है, बस आपको इन्हें परफ्यूम और किसी भी केमिकल चीज से दूर रखना होता है, ताकि ज्वेलरी की चमक बनी रहे. नए और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अलग-अलग डिजाइन के ज्वेलरी सेट महिलाओं को एक नजर में पसंद आ रहे हैं. 

1. KARATCART सिल्वर प्लेटेड ब्लैक बीडेड ज्वेलरी सेट

KARATCART Silver Plated Black Beaded Jewellery Set

इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस के साथ इयररिंग्स भी मिल रहे है जो आपके लुक को कंप्लीट करते हैं. सिल्वर प्लेटेड ब्लैक बीडेड चोकर नेकलेस में सिल्वर कुंदन जड़े हुए हैं. इसे इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह की ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है. किसी भी स्पेशल ऑकेजन पर पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. इसकी कारीगरी आपको काफी पसंद आने वाली है और इसका डिजाइन भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. ज्वेलरी सेट का वजन भी काफी हल्का है, जिससे इसे पूरे दिन पहनने में आसानी होगी. इस जूलरी पर हाई क्वालिटी पॉलिश हुई है, जो लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट देती है. Black Jewellery Set स्किन फ्रेंडली भी है, जो स्किन पर इचिंग या इरिटेशन नहीं करेगा. ज्वेलरी को मेंटेन रखने के लिए इसे स्प्रे और परफ्यूम जैसी चीजों से दूर रखें. 

2. ToniQ गोल्ड-प्लेटेड ब्लैक आर्टिफिशियल स्टोन स्टडेड ज्वेलरी सेट

ToniQ Black Artificial Stone Studded Jewellery Set

इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस, एक जोड़ी इयररिंग, एक ब्रेसलेट और एक गोल्ड-प्लेटेड एडजस्टेबल फिंगर रिंग मिलती है. गोल्ड-प्लेटेड नेकलेस ब्लैक आर्टिफिशियल स्टोन-स्टडेड और बीडेड डिटेल्स के साथ आता है. S-हुक क्लोजर के साथ इयररिंग मिलते हैं, जबकि पोस्ट-बैक क्लोजर के साथ गोल्ड-प्लेटेड ब्रेसलेट मिलता है. इसे फेस्टिव, एंगेजमेंट, वेडिंग, एनिवर्सरी या बर्थडे जैसे ऑकेजर पर पर मैचिंग ड्रेस के साथ पेअर कर सकती हैं. किसी भी फंक्शन में यह आपके ग्लैम लुक को शो करेगा. Jewellery Set For Women स्किन फ्रेंडली है. किसी अजीज को गिफ्ट करने के लिए भी यह एक बेहतरीन विकल्प है. इसका सुंदर डिजाइन आपका मन मोह लेगा. ज्वेलरी की क्वालिटी भी काफी अच्छी है, जो इसे लॉन्ग-लास्टिंग बनाती है. 

3. I Jewels ब्लैक एंड गोल्ड-प्लेटेड स्टोन स्टडेड और बीडेड ज्वेलरी सेट

I Jewels Black & Gold-Plated Stone Jewellery Set

इस ज्वेलरी सेट में एक चोकर नेकलेस और एक जोड़ी झुमके आते हैं. ब्लैक और गोल्ड की लेयर चढ़ा हुआ चोकर नेकलेस, स्टड और मोती से बना है, जो एस-हुक क्लोजर के साथ आता है. यह ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आपको पर्फेक्ट एथनिक लुक देगा साथ ही इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेअर करके आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इस ज्वेलरी सेट में कई आकर्षक कलर मिल रहे हैं, जो आपको देखते ही पसंद आ जायेंगे. यह देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी वाला लगता है. Black Metal Jewellery Set आपके लुक में क्लास और स्टाइल को ऐड करती हैं. इसे हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है, जो ड्यूरेबल और लॉन्ग-लास्टिंग भी है, बस आपको इसे परफ्यूम और किसी भी केमिकल चीज से दूर रखना होता है. यह सेट आपके गले की शोभा बढ़ाने के लिए काफी है. 

4. Fida गोल्ड-प्लेटेड ब्लैक बीडेड लेयर्ड चोकर नेकलेस और इयररिंग ज्वेलरी सेट

Fida Black Beaded Layered Choker Jewellery Set

इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस और एक जोड़ी झुमके मिलते हैं. इसे किसी भी खास ऑकेजन पर भी आप इसे पहनकर काफी अट्रेक्टिव लगती हैं. यह लाइटवेट है और आपको कंफर्ट के साथ ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देता है. इसे आप साड़ी, लहंगा और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. यह बहुत ही बढ़िया ज्वेलरी है, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देती है. इसका शानदार डिजाइन आपको सबसे ज्यादा अलग और यूनीक अंदाज देता है और हर किसी की नजर बस आप पर ही टिकी रहती है. किसी करीबी को गिफ्ट करने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है. Black Jewellery Set को ड्यूरेबल और हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है और इसकी पॉलिश भी काफी चमकदार है. 

5. Mikado गोल्ड-प्लेटेड मोती मनके ज्वेलरी सेट

Mikado Gold-Plated Pearls Beaded Jewellery Set

एक नेकलेस और एक जोड़ी इयररिंग के साथ आ रहा ज्वेलरी सेट हर स्किन टोन पर खूब जंचती हैं और आप इन्हें अलग-अलग तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं. सिंपल से सिंपल आउटफिट पर भी ज्वेलरी सोबर लुक देती है. Jewellery Set For Women का डिज़ाइन काफी हल्का है, जो पहनने में आरामदायक लगता है. ये आपकी पर्सनेलिटी को उभारने का काम करेंगी. इन्हें  मैरिड और अनमैरिड, दोनों वर्ग की महिलाएं पहन सकती हैं. इसे भीड़ में भी पहनकर आपका सबसे अट्रैक्टिव लुक दिखेगा. गर्मियों में आप इन्हें आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. इसकी चमक लम्बे समय तक बरकरार रहती है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Black Metal Jewellery Set Jewellery Set For Women Black Jewellery Set fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment