/newsnation/media/media_files/2025/04/01/FpfnomcHExYUbYHEYMIe.jpg)
Body Scrub For Women
Body Scrub For Women: ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे की तो केयर करती हैं लेकिन कपड़ों से ढकी स्किन को नजरअंदाज कर देती हैं और फिर हमारी बॉडी को टैनिंग, डेड स्किन और डर्ट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर गर्मी के सीजन में ऐसी समस्या ज्यादा होती है. ऐसे में बॉडी स्क्रब की जरूरत होती ही है, जो स्किन को सॉफ्ट, ब्राइट, जवां और हेल्दी बनाता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम भी करता है. आप इसका नहाते समय इस्तेमाल कर सकती हैं. बाथिंग स्क्रब गर्दन, घुटनों, कोहनी और बाहों से गंदगी और डेड स्किन को हटाता है. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
Best Epilator For Women: ग्रूमिंग को आसान बनाइए, बिना दर्द के स्मूद स्किन पाइए
महिलाओं के लिए बॉडी स्क्रब
ऐसे में यहां 5 बेस्ट Body Scrub For Women के बारे में बताया जा रहा है, जो सिलिकॉन, पैराबेंस, सल्फेट, थैलेट, अल्कोहल और मिनरल ऑयल फ्री हैं. इनमें शामिल नेचुरल न्यूट्रिएंट्स स्किन को रिपेयर करते हैं और डलनेस को दूर करते हैं साथ ही ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं, जिससे इवन टोन स्किन मिलती है.
एक्सफोलिएटिंग स्क्रब डेड स्किन सेल्स, ब्लैकहेड्स, टैन और डर्ट को दूर करने के साथ ही मॉइश्चराइजिंग स्किन देते हैं. इनसे गर्दन, कोहनी और घुटनों का कालापन भी दूर हो सकता है. आप बता दें, डेड स्किन सेल्स त्वचा को रूखा, बेजान और खुरदरा बना देते हैं. ऐसे ने स्क्रबिंग करना काफी जरुरी हो जाता है.
1. MCaffeine एक्सफोलिएटिंग कॉफी बॉडी स्क्रब
सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल बॉडी स्क्रब प्योर अरेबिका कॉफी की फ्रेशनेस से भरी फ्रैगरेंस के साथ आता है. इसे आप नहाते समय महिला या पुरुष, कोई भी यूज कर सकते हैं. बॉडी स्क्रब से टैन, डेड स्किन और डर्ट बड़ी आसानी से हट जाते हैं और इससे स्किन काफी सॉफ्ट और स्मूद होने लगती है. इसमें कोल्ड प्रेस कोकोनट ऑयल ऐक्टिव इंग्रीडिएंट हैं.
बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकती हैं. स्किन को ग्लोइंग और रेडिएंट बनाने के साथ ही उसे एक्सफोलिएटिंग करने के लिए Body Scrubber For Women एकदम बेस्ट है. डी-टैन बाथिंग स्क्रब गर्दन, घुटनों, कोहनी और बाहों से गंदगी और डेड स्किन को हटाता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बॉडी स्क्रब एसएलएस, मिनरल्स ऑयल और पैराबेन फ्री है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है.
2. Chemist at Play नेचुरल AHAs एक्सफ़ोलीएटिंग बॉडी स्क्रब
एक्सफोलिएटिंग बॉडी स्क्रब कॉफी, ब्राउन शुगर और नेचुरल AHA से बना है, जो बॉडी से जमा डर्ट और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. यह सन टैन को हटाने में भी मदद करता है ताकि स्किन इवन टोन हो सके. नॉन-ड्राईंग फ़ॉर्मूला वाला Body Exfoliating Scrub स्किन को पोषण देने में मदद करता है, जिससे वह सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है.
स्क्रब सिलिकॉन, पैराबेंस, सल्फेट, थैलेट, अल्कोहल और मिनरल ऑयल फ्री है. एक्सफोलिएटिंग बॉडी स्क्रब सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा है. पुरुषों और महिलाओं के लिए स्क्रब एकदम बेस्ट है. इसमें शामिल नेचुरल न्यूट्रिएंट्स स्किन को रिपेयर करते हैं और डलनेस को दूर करते हैं, जिससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है. बॉडी की ओवरऑल ग्रूमिंग करने वाला बॉडी स्क्रब को आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
3. Plum बॉडीलोविन वेनिला वाइब्स शुगर बॉडी स्क्रब
वेनिला बॉडी स्क्रब स्किन को सॉफ्ट तरीके से एक्सफोलिएट करता है. इस बॉडी स्क्रब में ब्राजील नट ऑयल का ऐक्टिव का भी सपोर्ट दिया गया है, जो डीप माइश्चराइजेशन देता है. इसे यूज करने के बाद स्किन काफी सॉफ्ट और स्मूद रेडिएंट लुक में नजर आती है.
शुगर और वैनिला की एर्गन ऑयल और ब्राजील नट ऑयल के साथ ब्लेंडिंग से स्किन की पिगमेंटेशन दूर हो होती है और मॉइश्चराइजिंग भी होती है. ड्राई स्किन के लिए बॉडी स्क्रब एकदम बेस्ट है. इसमें शिया बटर ऐक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर मिलता है. अच्छे इफ़ेक्ट देने वाले Body Scrub For Women में शामिल नेचुरल न्यूट्रिएंट्स स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं और उसकी डलनेस दूर करते हैं. आप इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं. बॉडी स्क्रब की खुशबू भी काफी अच्छी है, जो आपको काफी पसंद आएगी.
4. Bella Vita Organic न्यू एज आयुर्वेद एक्सफोलिएट फेस और बॉडी स्क्रब
बेला वीटा ऑर्गेनिक एक्सफोलिएट फेस और बॉडी स्क्रब अखरोट, कोल्ड-प्रेस्ड कोकोनट ऑयल, कॉफी और रॉक साल्ट से बना है. यह स्किन को हाइड्रेट करके उसे पोषण देता है और यह एक नॉन-डाइंग फॉर्मूला है. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब डेड स्किन सेल्स, ब्लैकहेड्स, टैन और डर्ट को दूर करता है.
इसमें शामिल कॉफी टैन और डर्ट को गहराई से हटाती है और एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है और क्लीन और ब्राइट स्किन के लिए फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करती है. यह गर्दन, कोहनी और घुटनों के कालेपन को हल्का करने के साथ-साथ टैन और ड्राई स्किन को हटाने का काम करता है. Body Scrubber For Women पैरों की फटी स्किन को भी हटाता है और स्किन को सॉफ्ट और कोमल बनाता है. सभी टाइप की स्किन के लिए बॉडी स्क्रब परफेक्ट है.
5. Wild Oak पिना कोलाडा शीया बटर शुगर बॉडी स्क्रब
शुगर, शिया बटर, अनानास, एवोकाडो, मीठे बादाम, नारियल, संतरा और अलग-अलग तरह के नेचुरल ऑयल से बने स्क्रब में AHA, कोलेजन और पेप्टाइड्स हैं. एक्सफोलिएटिंग बॉडी स्क्रब ड्राई स्किन को हटाकर उसे ब्राइट और सॉफ्ट बनाता है. स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस देने के लिए Body Exfoliating Scrub नमी को गहराई से पोषण देता है और बैलेंस करता है.
यह गर्दन और कोहनी जैसे डार्क एरिया को हल्का करता है. ऊबड़-खाबड़ पैरों और हाथों को सॉफ्ट करता है. अल्ट्रा हाइड्रेटिंग और एक्सफोलिएटिंग स्क्रब की खुशबू भी काफी अच्छी है. सभी टाइप की स्किन के लिए बॉडी स्क्रब एकदम परफेक्ट है. इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।