मिड और मैक्सी लेंथ की Denim Skirts For Women, जो आपको देंगी सुपर क्लासी लुक

Denim Skirts For Women: अपने समर वॉर्डरोब को आप स्टाइलिश अपग्रेड देना चाहती हैं, तो सुपर ट्रेंडी डिजाइन की डेनिम स्कर्ट जरूर लें. इन्हें आप बेसिक टी शर्ट और टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं, सुपर मॉडल लुक के लिए इसके साथ शर्ट कैरी किया जा सकता है. 

Denim Skirts For Women: अपने समर वॉर्डरोब को आप स्टाइलिश अपग्रेड देना चाहती हैं, तो सुपर ट्रेंडी डिजाइन की डेनिम स्कर्ट जरूर लें. इन्हें आप बेसिक टी शर्ट और टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं, सुपर मॉडल लुक के लिए इसके साथ शर्ट कैरी किया जा सकता है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Denim Skirts For Women

Denim Skirts For Women

Denim Skirts For Women: फैशन में कुछ ट्रेंड्स कभी भी पूरी तरह से गायब नहीं होते, बल्कि समय के साथ नए अंदाज में वापस आते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं, डेनिम स्कर्ट्स की. मॉडर्न ट्विस्ट के साथ डेनिम स्कर्ट एकबार फिर ट्रेंड में है. Y2K फैशन की नॉस्टैल्जिया और ईजी गोइंग ड्रेसिंग स्टाइल के लिए इसे पसंद किया जा रहा है. शर्ट, टी शर्ट, ब्रालेट और क्रॉप टॉप के साथ इसे कई तरीके से पहना जा सकता है. मॉडर्न Fashion को फॉलो करने वाली लड़कियां इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. ये इनदिनों कई कलर ऑप्शन और स्लिट डिजाइन के साथ आ रही हैं. 

Advertisment

टाइपोग्राफी प्रिंट डिजाइन में आ रहीं Stylecast T Shirt For Men देंगी आपके बेसिक कैजुअल लुक को फैशनेबल टच

Denim Skirts For Women: ड्रामैटिक फ्लेयर्ड हेम के साथ पाएं सुपर मॉडल लुक 

डेनिम स्कर्ट्स अब ट्रांजिशनल वॉर्डरोब का अनसंग हीरो बन चुकी हैं. इसे केवल अल्ट्रा-मिनी या डिस्ट्रेस्ड स्टाइल नहीं, बल्कि रिलैक्स्ड मिडी और एलिगेंट मैक्सी स्कर्ट्स में भी पसंद किया जा रहा है. कंफर्टेबल स्टाइल वाली इन स्कर्ट को आप दिन-रात किसी भी समय स्टाइल कर सकती हैं. और सबसे अच्छी बात यह है कि ये मिंत्रा पर किफायती कीमत में मिल रही हैं. यानी कि Jeans Skirt For Women ऑर्डर करने का यह बहुत अच्छा मौका है. इसमें आपको कोट्टी, केमेस्ट्री और सासाफरास जैसे टॉप ब्रांड्स की डेनिम स्कर्ट्स मिल जाएंगी. पेंसिल फिट सिलुएट्स पसंद हो या फिर सॉफ्ट फ्लेयर्ड हेम्स इस कलेक्शन में आपको सब मिलेगा. 

1. Kotty स्ट्रेट डेनिम मिडी स्कर्ट 

Kotty

क्लीन और कैजुअल लुक के लिए आप लाइट ब्लू कलर की यह डेनिम स्कर्ट ले सकती हैं. कोट्टी की इस स्कर्ट में आपको स्ट्रेट फीटिंग डिजाइन मिलेगा. कंफर्टेबल स्टाइलिंग के लिए यह स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन है. इसकी इलास्टिकेटेड वेस्टबैंड इसे कंफर्टेबल बनाती है और बटन क्लोजर इसकी स्ट्रक्चर में खूबसूरत टच ऐड करता है. इस Denim Skirts For Ladies को आप मशीन वॉश कर सकती हैं. इसकी मिडी लेंथ हर मौके पर फिट बैठती है. यूजर्स ने इसे रिव्यूज भी अच्छी दी है. स्ट्रेचेबल फिट होने की वजह से यह आसानी से एडजस्ट हो जाती है. 

2. Chemistry Straight मैक्सी डेनिम स्कर्ट 

Chemistry Straight

अगर आपको लंबा सिलुएट पसंद है, तो केमेस्ट्री की लाइट ब्लू कलर की यह पेंसिल फिट मैक्सी स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं. इसका शार्प फ्रंट स्लिट मूवमेंट को आसान बनाता है और स्टाइल में भी चार चांद लगाता है. सभी बॉडी टाइप वाले इसे पहन सकते हैं. फ्लैटरिंग पेसिंल कट वाली यह Jeans Skirt For Women ड्रेस अप और ड्रेस डाउन, दोनों के लिए परफेक्ट है. इसे आसानी से मशीन वॉश किया जा सकता है. कॉटन फैब्रिक की इस स्कर्ट को आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं.  

3. Street 9 ए लाइन मिडी स्कर्ट

Street 9

आप स्कर्ट में थोड़ा स्ट्रक्चर और स्टाइल चाहती हैं, तो स्ट्रिट 9 की यह ए लाइन मिडी स्कर्ट ले सकती हैं. इसमें जिप और बटन क्लोजर दिया गया है, जिससे यह फॉर्म फिटिंग और कम्फर्टेबल दोनों लगती है. अल्ट्रा स्टाइलिश लुक के लिए क्रॉप टॉप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ इसे पेयर किया जा सकता है. दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए आप इसे ले सकती हैं. इस Denim Skirts For Ladies में ए लाइन सिलुएट है. इसका फैब्रिक मटेरियल स्ट्रेचेबल और सॉफ्ट है. छोटे-मोटे सामान रखने के लिए इसमें डबल साइड पॉकेट दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Best 3 Inch Heels For Women: स्टिलेटो, ब्लॉक और वेज स्टाइल की हील सैंडल में पाएं सुपर स्टाइलिश लुक

4. Sassafras ग्रीन ए लाइन मिडी स्कर्ट

Sassafras

आप ब्लू डेनिम से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ग्रीन कलर की यह ए लाइन मिडी स्कर्ट ले सकती हैं. इसका सटल फ्रंट स्लिट और स्ट्रेट हेम इसे क्लासिक लेकिन फ्रेश लुक देता है. इसमें आपको पिंक और ग्रे कलर ऑप्शन मिल जाएगा. सुपर स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. फुटवियर में इसके साथ हाई हील्स कैरी करें. कंफर्टेबल फीटिंग के लिए इस Denim Skirts For Women में इलास्टिकेटेड वेस्टबैंड दी गई है. हाई क्वालिटी के डेनिम वीव से इसे बनाया गया है. 

5. Sassafras Pink Washed A-Line Midi Skirt

Sassafras Pink Washed A-Line Midi Skirt

पेस्टल शेड्स पसंद करने वालों के लिए यह वॉश्ड पिंक ए लाइन स्कर्ट एक शानदार ऑप्शन है. इसका फ्लेयर्ड हेम और फ्रंट स्लिट इसे क्लासी और ट्रेंडी लुक देते हैं. वॉश्ड इफेक्ट होने की वजह से इस स्कर्ट को एक अलग लुक मिलता है. फेमिनिन टच के लिए आप इसे कॉलेज या फिर ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं. इस स्कर्ट को स्टाइल करना बेहद आसान है. इसमें आपको कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. अपनी दोस्त को अगर आप कपड़े गिफ्ट करने की सोच रही हैं, तो यह Jeans Skirt For Women ले सकती हैं. इसकी फैब्रिक क्वालिटी और वेस्टबैंड फीटिंग दोनों अच्छी है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi फैशन न्यूज Denim Skirts For Women Jeans Skirt For Women Denim Skirts For Ladies Denim Skirts Jeans Skirt
      
Advertisment