/newsnation/media/media_files/2025/03/07/F0FEOEu7INpvHnY5aPha.jpg)
Makeup Care Tips
Makeup Care Tips: लड़कियों और महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. ये चेहरे की सुंदरता निखारने के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ाने का भी काम करते हैं. लेकिन मेकअप करने के बाद सही समय पर मेकअप को हटाना भी जरूरी होता है. हालांकि पुराने मेकअप किट को भी फेंक देना चाहिए. क्योंकि पुराने या एक्सपायर सामान आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हम आपको इस लेख उन मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिनके पुराने हो जाने पर तुरंत अपने मेकअप किट से फेक देना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
ड्राई मस्कारा
मस्कारा आंखों को खूबसूरत और आकर्षक दिखाने का काम करता है. लेकिन मस्कारा की लाइफ बहुत कम होती है. ऐसे में इसे 3-6 महीने के भीतर बदल देना चाहिए. पुराना या घिसा हुआ मस्कारा आंखों में जलन, लालिमा या संक्रमण जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.
समय से लिपस्टिक को बदलें
अक्सर कुछ महिलाएं पसंदीदा लिपस्टिक को लंबे समय तक बरकरार रखती है. लेकिन इसकी एक एक्सपायर लाइफ भी होती है. अगर लिपस्टिक का इस्तेमाल बहुत लंबे समय तक किया जाए तो उसमें बैक्टीरिया और फंगस हो सकते हैं. इससे होठों पर एलर्जी होने की संभावना रहती है. ऐसे में हमें लंबे समय तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
मेकअप ब्रश
लड़कियों और महिलाओं को मेकअप ब्रश और स्पंज को रोजाना साफ करना चाहिए. ये ब्रश और स्पंज हमारे चेहरे की त्वचा के सीधे संपर्क में आते हैं, जिसके कारण इन पर बैक्टीरिया जम सकते हैं. अगर ये ब्रश और स्पाइन खराब हो गए या पुराने हो गए तो इसके इस्तेमाल से त्वचा रिएक्शन हो सकता है. ऐसे में लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.