/newsnation/media/media_files/2025/03/07/F19Rg1TyMt8pPjWP86dL.jpg)
Holi Skin Care
Holi Skin Care: होली का त्योहार रंगों, गुलालों और खुशियों से भरपूर होता है, लेकिन केमिकल वाले रंगों से होली खोलने के बाद त्वचा का बुरा हाल हो जाता है और कई तरह की त्वचा से जुड़ी परेशानियां सामने आने लगती हैं. रंगों में पाए जानें वाले केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे त्वचा में रूखापन, एलर्जी और रैशेज की समस्या हो सकती है. ऐसे में होली से पहले और बाद में त्वचा की उचित देखभाल रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं होली के दौरान आपकी त्वचा को सुरक्षित कैसे रखें...
होली से पहले ऐसे करें स्किन केयर का देखभाल
शरीर और चेहरे पर मॉइस्चराइज करें
होली खेलने से पहले अपने शरीर और चेहरे पर नारियल तेल या तेल आधारित क्रीम लगा लें. इससे आपकी त्वचा और रंग के बीच एक सुरक्षात्मक परत बन जाएगी, जिससे होली का रंग आसानी से छूट जाएगा.
सनस्क्रीन लगाएं
होली खेलने के दौरान धूप की वजह से शरीर में टैनिंग हो सकती है. ऐसे में इससे बचने के लिए होली खेलने से पहले कम से कम एसपीएफ 30 वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगा सकते हैं.
नाखूनों की सुरक्षित करें
होली खेलने के दौरान नाखूनों में रंग न जमे, इसके लिए पहले ही नाखूनों को छोटा काटें लें और गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाएं. यह होली खेलने के दौरान सील की तरह काम करेगा और दागो से बचाएगा.
पर्याप्त पानी पिएं
होली खेलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी जरूरी पिएं. इससे आपकी त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड और रंगों के कारण रूखी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
होली के बाद ऐसे करें स्किन केयर का देखभाल
1. होली के बाद रंगों को हटाने के लिए स्किन को ज्यादा रगड़ने से बचें. इसके जगह आप हल्के फेसवॉश या बेसन और दूध के पेस्ट से धीरे-धीरे साफ करें.
2. होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. क्योंकि गर्म पानी से रंग और चिपक सकते हैं.
3. होली खेलने के बाद त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए हार्श सोप की जगह माइल्ड क्लेंजर का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.