/newsnation/media/media_files/2025/03/06/Q3coYX8p2aSChYJ0wa9N.jpg)
Holi Skin Care Tips
Holi Skin Care Tips: बस कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस त्योहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. होली की मस्ती के बीच केमिकल और सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल जमकर किया जाता है, जो त्वचा और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इस मस्ती भरे और रंग-बिरंगे त्योहार को मनाने के पहले कुछ उपाय कर लें ताकि त्वचा को कोई नुकसान न हो. आइए जानते हैं होली से पहले त्वचा की देखभाल के लिए क्या करें...
ऐसे करें होली से पहले त्वचा की देखभाल-
चेहरे को गुलाब जल-कच्चे दूध से साफ करें
होली से कुछ दिन पहले अपने चेहरे को गुलाब जल या कच्चे दूध से अच्छी तरह साफ कर लें. इसके बाद चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से धो लें. अपने चेहरे पर टोनर लगाएं. इसके बाद चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों को मॉइस्चराइज करें. ऐसा करने से रंग को छुड़ाने में आसानी होगी.
त्वचा पर तेल लगाएं
होली से पहले अपनी त्वचा पर अच्छे से तेल लगाएं. नारियल और बादाम का तेल त्वचा पर सुरक्षात्मक रूप में काम करते हैं और बाधा बनते हैं. जिससे सिंथेटिक रंग के नुकसानदायक केमिकल्स स्किन के अंदर नहीं जा पाते और तेल से रंग को हटाने में आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
गर्मी के मौसम में आप सनस्क्रीन जरूर लगाते होंगे लेकिन होली से पहले भी इसकी डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में वाटरप्रूफ सनस्क्रीन स्किन के लिए बेस्ट हो सकती है. सनस्क्रीन त्वचा और सूर्य के बीच एक सुरक्षात्मक परत बनाकर UV किरणों से बचाने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.