Fashion Tips: आखिर शर्ट की जेब बाईं तरफ क्यों लगाई जाती है? ये है इसके पीछे का कारण

Fashion Tips: आखिर शर्ट की जेब हमेशा बाईं ओर ही क्यों होती है? शायद हममें से कई लोगों ने कभी न कभी पूछा होगा कि ज्यादातर शर्टों की जेब बाईं ओर ही क्यों होती है, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Fashion Tips: आखिर शर्ट की जेब हमेशा बाईं ओर ही क्यों होती है? शायद हममें से कई लोगों ने कभी न कभी पूछा होगा कि ज्यादातर शर्टों की जेब बाईं ओर ही क्यों होती है, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Fashion Tips

Fashion Tips: पुरुष और महिला दोनों ही शर्ट पहनते हैं. शर्ट पहनना दोनों के फैशन का एक अहम हिस्सा बन गया है. बाजार में अलग-अलग डिजाइन और रंगों की शर्ट मिलती हैं. फैशन की दुनिया में शर्ट के अलग-अलग डिजाइन में एक चीज कॉमन है. वह है शर्ट की पॉकेट. शर्ट की जेब हमेशा बाईं तरफ ही क्यों होती है? यह एक ऐसा प्रश्न है जो हममें से कई लोगों ने कभी न कभी सोचा जरूर होगा. हम आपको इस लेख में इसके पीछे का कारण बताएंगे...

Advertisment

शर्ट की जेब हमेशा बाईं तरफ ही क्यों होती है

अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर शर्ट का जेब बाईं तरफ होता है. बाईं ओर पॉकेट रखकर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है. ज़्यादातर लोगों को बाईं जेब से चीज़ें निकालना या रखना आसान लगता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया भर में ज्यादातर लोग दाएं हाथ (Right Handed) से काम करने वाले हैं.

बाईं ओर जेब होना आरामदायक  

जो लोग दाएं हाथ का अधिक प्रयोग करते हैं, उनके लिए बाईं ओर जेब होना ज्यादा आरामदायक होता है. पहले पुरुषों की शर्ट में जेब हुआ करती थी, वह भी बाईं तरफ. लेकिन महिलाओं की शर्ट पर जेब नहीं लगाई जाती थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, महिलाओं की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाने लगा. महिलाओं की शर्ट  पर भी बाईं ओर जेब लगाई जाने लगी. इसके पीछे का यही कारण है कि ज्यादातर लोग दाएं हाथ से ही काम करते हैं.

Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

शर्ट के दोनों तरफ पॉकेट का फैशन

धीरे-धीरे यह एक फैशन ट्रेंड बन गया और दुनियाभर में शर्ट की बाईं और दाईं दोनों ओर जेब रखी जाने लगी. जो अब पॉपुलर फैशन बन चुका है. एक सर्वे के अनुसार, आधुनिक समय में ज्यादातर लोगों को दोनों साइड वाली शर्ट्स ज्यादा पसंद आ रही हैं. 

Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi latest fashion and trends latest fashion tips Casual Shirts For Men Casual Shirt Latest Fashion Trends latest Fashion News in hindi latest fashion trends in india
      
Advertisment