New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/PzK1Rc0qwHB5qXDgTv64.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Fashion Tips: महिला और पुरुष दोनों ही शर्ट पहनते हैं. शर्ट पहनना दोनों के फैशन का एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन पुरुषों और महिलाओं दोनों की शर्ट दिखने में काफी अलग होती है. महिलाओं की शर्ट की बनावट पुरुषों की शर्ट की बनावट से काफी अलग होती है. ऐसा ही एक अंतर शर्ट की बटन्स में भी देखने को मिलता है. महिलाओं की शर्ट के बटन बायीं तरफ होते हैं. जबकि पुरुषों के दाईं तरफ होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महिलाओं की शर्ट के बटन हमेशा बायीं तरफ ही क्यों होते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे दिलचस्प कारण के बारे में....
बटन वाली शर्टें जब पहली बार बनाई गईं, तो ज्यादातर लोग दाएं हाथ से काम करते थे. उस समय पुरुषों के लिए तलवार चलाना एक सामान्य कार्य था. इसलिए, वे अपनी तलवारें दाहिने हाथ में रखते थे. इस लिए शर्ट के बटन दाईं तरफ लगाते थे, ताकि वे बाएं हाथ से बटन आसानी से खोल सकें.
महिलाएं ज्यादातर घरेलू मामलों में व्यस्त रहती हैं. वे बच्चों को अपनी गोद में लेकर दाएं हाथों से काम करती थीं. इसलिए उनके लिए शर्ट के बटन बाईं ओर लगाए जाते थे, ताकि वे आसानी से अपने हाथों से बटन खोल सकें.
Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
मौजूदा समय में यह अस्तित्व में नहीं हैं. फिर भी महिलाओं की शर्ट के बटन बाईं ओर लगाने की परंपरा बनी हुई है. एक तरह से यह आज के फैशन का हिस्सा बन गया है. लेकिन कई डिज़ाइनर अब इस परंपरा को तोड़ रहे हैं और महिलाओं के लिए दोनों तरफ बटन वाली शर्ट बना रहे हैं. आजकल कई ब्रांड यूनिसेक्स कपड़े बना रहे हैं, जिनमें दोनों तरफ बटन होते हैं.
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.