/newsnation/media/media_files/2025/03/02/LfQdpa37A8vIuk6CAeiT.jpg)
Fashion Tips
Fashion Tips: समय के साथ लोगों का फैशन सेंस भी बदल गया है. आज कल महिला और पुरुष दोनों एक ही तरह के कपड़े पहनने लगे हैं. चाहे वह टी-शर्ट हो, जूते हों या कोट. आप सभी ने मीटिंग और पार्टियों में लोगों को कोर्ट और ब्लेजर पहने हुए जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कोर्ट और ब्लेज़र में क्या अंतर होता है? आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इसमें क्या अंतर है.
कोट
कोर्ट पुरुषों का जैकेट होता है जो सूट के ऊपर पहना जाने वाला परिधान है. यहां सूट का मतलब पेंट से है. आमतौर पर कोर्ट के कई डिज़ाइन होते हैं जैसे ट्रेंचकोट, डबल फेस्ड ओवरकोट. लोग अलग-अलग मौकों पर कोट का प्रयोग करते हैं.
ब्लेजर
ब्लेज़र कोट की तरह दिखते हैं लेकिन कोट का हिस्सा नहीं होता है. इसे अलग से खरीदा जाता है और आप इसे फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह के पेंट के ऊपर कैरी कर सकते हैं. ब्लेजर, कोर्ट से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें अधिक कट होते हैं. ब्लेजर को ठोस रंग के कपड़ों से बनाया जाता है.
ब्लेजर और कोट में क्या है अंतर
1. कोट सूट के ऊपर पहना जाने वाला परिधान है, जबकि ब्लेजर को आप जींस के ऊपर पहन सकते हैं.
2. ब्लेजर की अपेक्षा कोर्ट ज्यादा फॉर्मल होता है और इसे आप किसी मीटिंग या ऑफिशिल कामकाज के लिए पहन सकते हैं. जबकि, ब्लेजर को लोग पार्टी या अन्य छोटी-मोटी गैदरिंग्स में पहनना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
3. कोट ज्यादातर गहरे रंग के होते हैं, जबकि ब्लेज़र गहरे और हल्के दोनों रंग के होते हैं.
4. डिज़ाइन की बात करें तो ब्लेज़र में कैज़ुअल कट देखने को मिलते हैं जबकि कोर्ट में अनस्ट्रक्चर्ड कट होते हैं.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.