Fashion Tips: ऑफिस या पार्टी में ब्लैक पैंट के साथ पहनें ऐसे शर्ट, हर कोई मुड़कर देखेगा आपकी ओर

Fashion Tips: ब्लैक शर्ट एक ऐसा कलर है जिसे आप किसी भी आउटफिट पर कैरी कर सकते हैं. लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं. आइए जानते हैं ब्लैक शर्ट कैरी करने के तरीके के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aaa

Fashion Tips

Fashion Tips: ब्लैक शर्ट एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप कहीं भी पहन कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं. चाहे आपको किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होना हो, किसी मीटिंग में प्रेजेंटेशन देना हो, पार्टनर के साथ डेट पर जाना हो या छोटे से लेकर बड़े गेट-टुगेदर तक किसी भी तरह की आउटिंग पर जाना हो, बस काली शर्ट की मदद से आप स्मार्ट, बोल्ड और अलग दिख सकते हैं. लेकिन कई बार हम काली शर्ट को उस तरह से कैरी नहीं कर पाते जिस तरह से उसे पहनना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि ब्लैक शर्ट कैरी करने के बेस्ट तरीके क्या हो सकते हैं...

Advertisment

ब्लैक शर्ट को ऐसे स्टाइल करें-

ब्लू जींस के साथ काली शर्ट

शादी या किसी फंक्शन के लिए काली शर्ट और ब्लू जींस आपके लिए एक परफेक्ट आउटफिट हो सकता है. यह आउटफिट क्लासिक होने के साथ-साथ आपको ताज़ा भी रखेगा. इससे कैरी कर आप सिंपल और कॉन्फिडेंट भी दिख सकते हैं. 

ग्रे ट्राउजर के साथ काली शर्ट

शादी के अवसर पर आप ग्रे ट्राउजर के साथ काली शर्ट कैरी कर सकते हैं. ग्रे पैंट के साथ ब्लैक शर्ट एक आकर्षक लुक देगा.यह आउटफिट आपको पतला दिखने में भी मदद कर सकता है. खास बात यह है कि आप इसे किसी भी तरह के कैजुअल फंक्शन के साथ अपने ऑफिस में कैरी कर सकते हैं.

ब्लैक पैंट और टैन एक्सेसरीज के साथ ब्लैक शर्ट

टैन एक्सेसरीज के साथ काली पैंट और काली शर्ट आपको सेक्सी लुक देती है. इस कपड़े के साथ टैन ब्राउन शूज आपको मनचाहा लुक दे सकता है. अगर आप ऑफिस जाएं तो अपने साथ एक लैपटॉप बैग ले जाएं. इससे आपके वर्कशॉप फ्लोर पर एक अनूठी उपस्थिति बनाने में आपकी मदद करना है.

ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

ब्राउन पैंट के साथ काली शर्ट

ब्राउन पैंट के साथ काली शर्ट का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छे फॉर्मल आउटफिट्स में से एक माना जाता है. लेकिन अगर आप इसे किसी शादी या पार्टी में पहनना चाहते हैं, तो टेक्सचर्ड ब्लैक शर्ट के साथ प्लेन सॉलिड ब्राउन पैंट कैरी करें, जो आपकी शर्ट के शेड थोड़ा हल्का हो. इससे आप लोगों के बीच अलग निखरने से कोई नहीं रोक सकता. 

ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Disclaimer: यहा दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

latest fashion and trends latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends fashion news in hindi Casual Shirts Men's Casual Shirt latest fashion tips
      
Advertisment