/newsnation/media/media_files/2025/03/06/EvFZh28Su8Rvrz0rG4CE.jpg)
Travelling
Fashion Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को ट्रैवल करना काफी पसंद होता है. ऐसे में अगर आप भी ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे हैं और आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद आरामदायक और स्टाइलिश हैं जिनमें फोटोज भी शानदार आएंगी. आइए जानते हैं उन आउटफिट्स के बारे में.
ढीली जींस
ट्रैवलिंग के दौरान आप ढीली-ढाली जींस पहन सकते हैं. इसे आप टॉप के साथ-साथ कुर्ती या कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकते हैं. ढीली-ढाली जींस उठने और बैठने में काफी आरामदायक होती है. साथ ही यह लंबी यात्राओं के लिए भी परफेक्ट मानी जाती है.
जम्प सूट
जम्प सूट का फैशन एक बार फिर बाजार में लौट आया है. यात्रा के दौरान आप जम्प सूट भी पहन सकती हैं. इसके अलावा आप ट्रिप के दौरान एक लूज या फिर फंकी जम्प सूट भी कैरी कर सकती हैं. लेकिन यह आउटफिट लंबी यात्रा के लिए नहीं है, इसे आप शॉर्ट ट्रैवल के लिए चुन सकती हैं या फिर किसी जगह पर घूमने फिरने के लिए भी चुन सकती हैं.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
शूज
यात्रा के दौरान सैंडल या फिर स्लीपर आपके लिए आरामदायक नहीं देता है. ऐसे में आप ट्रिप के दौरान शूज ही पहनें. इससे पैरों को बैलेंस मिलाता. साथ ही अलग-अलग रास्तों पर आप आसानी से चल भी पाते हैं. इसके अलावा जल्दबाजी में गिरने का खतरा भी कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.