Fashion Tips: जब भी किसी शादी या किसी फंक्शन की बात आती है तो हर लड़की के दिमाग में लहंगा जरूर आता है. आपने शादियों में देखा भी होगा कि ज्यादातर लड़कियां शादी में लहंगा ही कैरी करती हैं, अब शादी चाहे बहन की हो या भाई की. वैसे तो लहंगे को कैरी करने के बाद यह बेहद खूबसूरत और अच्छा लुक देता है, लेकिन अगर आपकी शादी में लहंगे की जगह कोई और आउटफिट पहनना चाहती है, तो इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं. यह लहंगे के मुकाबले बेहद आरामदायक भी हैं...
साड़ी
शादी या किसी फंक्शन में लहंगे की जगह साड़ी कैरी करना बेस्ट ऑप्शन है. शादी में आप लहंगे की जगह साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी पहनने से आप काफी खूबसूरत लगेंगी. साथ में साड़ी लहंगे के मुकाबले बेहद आरामदायक भी होती है. ऐसे में आप शादी या किसी फंक्शन में लहंगे की जगह साड़ी कैरी कर सकती हैं.
अनारकली सूट
आप अनारकली सूट भी शादी में पहन सकती हैं. नीचे से देखने पर यह एक परफेक्ट लहंगा लगेगा. आप अनारकली सूट के साथ आसानी से कोई भी काम कर सकती हैं. लहंगे की चुन्नी को आप अनारकली सूट के दुपट्टे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. साथ ही बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
लॉन्ग स्कर्ट
अगर आप किसी शादी या किसी फंक्शन मौके पर लॉन्ग स्कर्ट पहन रही हैं तो यह आपको सिंपल और डिसेंट लुक देगा. इसके लिए लॉन्ग स्कर्ट के ऊपर आप थोड़ा हैवा टॉप कैरी करें. साथ ही आप अपनी पसंद के हिसाब से दुपट्टा लेना चाहे तो ले सकती है.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
इंडो वेस्टर्न लुक
आजकल शादी और फंक्शन में इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में चल रहा है. ये लुक देखने में आकर्षक है. बाजार या मॉल में आपको एक से एक इंडो वेस्टर्न ड्रेस आसानी से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.