Fashion Tips: सोना चांदी नहीं, गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए काम आ सकती हैं इस तरह की ज्वेलरी

Fashion Tips: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग वॉर्डरोब से ट्रेंडी और स्टाइलिश आभूषणों को निकालते हैं, कई बार क्या कैरी करें इसको लेकर कंफ्यूज भी होते हैं. ये आइडियाज मददगार हो सकते हैं.

Fashion Tips: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग वॉर्डरोब से ट्रेंडी और स्टाइलिश आभूषणों को निकालते हैं, कई बार क्या कैरी करें इसको लेकर कंफ्यूज भी होते हैं. ये आइडियाज मददगार हो सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Fashion Tips

Fashion Tips: गर्मी का मौसम हमें खुलकर रहने के लिए प्रेरित करता है. चाहे वह कपड़े हों या ज्वेलरी इस मौसम का अपना अलग ही मिजाज है. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग अपने वॉर्डरोब से ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट को निकाल कर शामिल करते हैं. लेकिन आभूषणों का क्या? ऐसे में अगर आप भी इस फैशन के दौर में कपड़ों से मैचिंग ज्वेलरी खरीदने को लेकर परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी ज्वेलरी के आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करके अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं...

वाइब्रेंट कलर्स शामिल करें

Advertisment

गर्मी के मौसम में अपने आभूषणों को चुनते समय वाइब्रेंट कलर्स को शामिल करें, इससे आपके पहनावे में एक अलग ही लुक जुड़ सकता है. आकर्षक रंगीन स्टोन वाले पीस या आकर्षक रंगीन स्टोन वाले आभूषण. चाहे वह आकर्षक रत्नों से सजी अंगूठी हो या बोल्ड रंग पैलेट से सजा हुआ मोटा हार, इसे अपनाने से आपका लुक बेहतर बन जाएगा.

कलरफुल ज्वैलरी

गर्मी में हरी-भरी हरियाली और खिले हुए फूलों का समय है.  प्रकृति से प्रेरित तत्वों के साथ शानदार आभूषणों को शामिल करने का सही समय है. ऐसे में फूलों या पत्तेदार पैटर्न से सजाए गए आभूषणों की तलाश करें. चाहे वह फूलों की बालियां हों या घुमावदार लताओं से प्रेरित कंगन हों, अपने गहनों से मौसम की वनस्पतियों की सुंदरता को प्रतिबिंबित करें.

Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

सेलेस्टियल यानी आकाशीय एलिमेंट

सन मून और स्काई इंस्पायर्ड एक्सेसरीज को चुनें. तारों से युक्त आकाशगंगा या सूर्य या चंद्रमा से युक्त पेंडेंट. यह गर्मियों के तारों से जगमगाते आकाश का मनमोहक आकर्षण पैदा करते हैं. इसके अलावा आप स्टार वाले ईयरिंग्स को भी चुन सकती हैं.

Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi
Advertisment