/newsnation/media/media_files/2025/02/28/eS3iQByyT7mn3KzPU0Ar.jpg)
blouse design
Fashion Tips: ब्लाउज आपके सादे साड़ी लुक को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करते हैं. खासतौर पर हैवी डिजाइन वाले ब्लाउज, जो आपके सिंपल और प्लेन साड़ी पर भी खूब जंचते हैं. हालांकि, इन्हें ढूंढना अक्सर मुश्किल काम होता है. ये वो ब्लाउज हैं जो आपकी ज्यादातर सादी साड़ियों के साथ सबसे अच्छे लगते हैं. लेकिन हेवी ब्लाउज में भी कई तरह के पैटर्न होते हैं, जिन्हें आपको अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखना चाहिए...
हेवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज
अगर आप अपने लुक में ड्रमैटिक टच जोड़ना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह के शादी या पार्टी फंक्शन में पहना जा सकता है. यह ब्लाउज प्लेन और हल्के वर्कआउट के लिए बेस्ट है. अगर आप चाहें, तो इसे साड़ियों के कलर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
मिरर वर्क हैवी ब्लाउज
आजकल मिरर वर्क काफी पारंपरिक और क्लासिक डिजाइन है, जो अक्सर शादी या पार्टी फंक्शन में देखने को मिलता है. इस स्टाइल की ब्लाउज को आप साड़ियों के अलावा लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं और चाहें, तो सिलवा भी सकती हैं.
फ्लोरल कढ़ाई ब्लाउज
अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें फ्लोरल डिजाइन ज्यादा पसंद हैं, तो आप अपने ब्लाउज पर फ्लोरल कढ़ाई डिजाइन बनवा सकती हैं. बारीक कढ़ाई ब्लाउज को भारी दिखाता है और सादी साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए साड़ी सही विकल्प हो सकता है.
Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
नेट जैसा हैवी ब्लाउज
यह ब्लाउज डिज़ाइन नेट की तरह दिखता है जिसे आप सामान्य साड़ी के साथ पहन सकती हैं. इस पर आप अपनी पसंद के अनुसार नेक डिजाइन और आस्तीन रख सकती हैं, जिससे ब्लाउज की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही आपकी पर्सनैलिटी भी निखरेगी. इस ब्लाउज को आप हर साड़ी के साथ मैच करते हुए सिलवा सकती हैं.
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.