/newsnation/media/media_files/2025/03/07/YFG2GGLa9ABlZSZQKwLN.jpg)
Fashion Tips
Fashion Tips: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, हर अभिनेत्री आजकल एक ही फैशन को अपना रही हैं "सोप नेल". सोप नेल एक लग्जरी मैनीक्योर है. एक समय था जब तरह-तरह के रंग-बिरंगे नेल पेंट नाखूनों को सजाया जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है. अब हल्के रंग फैशन में हैं. यह सिंपल लुक में चार चांद लगा देता है. अब ज्यादातर लोगों के मन ये सवाल आ रहे होंगे कि सोप नेल आखिर क्या है. आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार सें...
क्या है सोप नेल्स
सोप नेल्स एक ऐसा नेल ट्रेंड है जिसमें चमकदार, साफ और न्यूड मैनीक्योर शामिल है. यह लुक 'क्लीन गर्ल' एस्थेटिक से प्रेरित है और यह ऐसा लुक है जो तुरंत आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा. इसमें सफ़ेद, पिंक, बेज और ग्रे रंगों का इस्तेमाल होता है.
हर फंक्शन के लिए है बेस्ट
इस तरह के नेल्स हर फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं. सोप नेल्स में गहरे रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाता और इस पर कोई डिज़ाइन भी नहीं बनाया जाता, जिसकी वजह से यह हर जगह सूटेबल है, फिर चाहे ऑफिस हो या पार्टी. सिंपल होने के साथ-साथ यह स्टाइलिश लुक भी देता है. सोप नेल्स दिन के इवेंट में ज्यादा अच्छे लगते हैं क्योंकि दिन में लाइट शेड्स ही कैरी करने चाहिए.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
साफ-सुथरी रहते हैं
सोप नेल्स आम नेल आर्ट या मैनीक्योर से अलग होते हैं. इन नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए नकली नाखूनों का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि ये बड़े आकार के दिखें. लेकिन सोप नेल्स में वैरायटी का आकार छोटा होता है, ताकि वैरायटी में गंदगी जमा न हो और ये साफ-सुथरी रहें. यह स्वच्छता के लिए बहुत ज़रूरी है। इससे नाखूनों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वे हेल्दी रहते हैं.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.