Fashion Tips: कम हाइट की वजह से ड्रेस नहीं लग रही अच्छी तो अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: छोटी हाइट होने पर कपड़ों का चुनाव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सही कपड़े चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप ये परेशानी दूर कर सकती हैं.

Fashion Tips: छोटी हाइट होने पर कपड़ों का चुनाव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सही कपड़े चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप ये परेशानी दूर कर सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Fashion Tips

Fashion Tips: छोटी हाइट वाले लड़के या लड़की को अक्सर कपड़े के सिलेक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में परफेक्ट कपड़े चुनना एक बड़ी चुनौती हो जाती है. आपकी हाइट ज्यादा छोटी है तो कपड़े लेते समय आपको कुछ चीजों को जरूर नजरंदाज करना चाहिए. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में...

इन चीजों को इग्नोर करना चाहिए

Advertisment

कम हाइट वाली लड़कियों को ऐसे कपड़े चुनना चाहिए, जो उनके लिए परफेक्ट साबित हों जिसे कैरी करने के बाद आप खूबसूरत दिखेंगी. अगर आप कुर्ती पहनने के शौकीन हैं तो लंबे कुर्ते पहनें. साथ ही इसके साथ चूड़ीदार पहने. अगर अनारकाली सूट पहनें तो वी नेक आकार रखें. अगर आपके कंधे चौड़े है तो चाइनीज कॉलर को इग्नोर करें. 

इन टिप्स को फॉलो करें

कम हाइट वाली लड़कियों को क्रैपी और 1/3 ट्राउजर को नहीं पहनना चाहिए.  इसके बजाय आप छोटी स्लिम लोअर कैरी करें. मोनोक्रोम पैटर्न या ऊपर से लेकर नीचे रंग तक एक ही कलर के पहनें. साथ ही जीन्स के साथ गहरे रंग का अपर वियर कैरी कर सकती हैं, इससे आप लंबी नजर आएंगी. इसके अलावा क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट्स कैरी कर सकती हैं. 

कम हाइट की लड़कियां वर्टिकल स्ट्राइप पैंट, जींस, स्लिट और स्कर्ट पहन सकती हैं. यह कम हाइट की लड़कियां पर एकदम फिट दिखता है. इनके साथ ओपन स्ट्रेट कार्डिगन व जैकेट कैरी कर सकती है. छोटी हाइट वाली लड़कियां को मैक्सी ड्रेस  भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए. इससे हाइट आपकी और कम नजर आएगी. 

Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

इन साड़ियों का चुनाव करें

कम हाइट वाली लड़कियों को साड़ियां चुनते समय एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह हमेशा बॉर्डर और छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनें. अगर आपका वजन कम है तो शिफॉन, जॉर्जेट जैसी साड़ियां चुन सकती है, अगर आपका वजन बहुत ज्यादा है तो क्रमिक, कांजीवरम, कॉटन जैसी साड़ी चुन सकती हैं.

Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
Advertisment