Fashion Tips: पुराने कपड़े पहनने का नहीं करता है मन तो ऐसे कर सकते हैं सही तरह से रीयूज

Fashion Tips: अगर आपके घर में भी पुराने कपड़े ज्यादा हो गए हैं तो इनको हटाने की कोई जरूरत नहीं है. आप इसको रीसाइकल कर यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपके पुराने कपड़ों को कैसे रीसाइकल करके स्टाइलिश लुक किया जा सकता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
sss

how to reuses your old clothes

Fashion Tips: मॉडर्न फैशन के दौर में हर कोई स्टाइलिश, कूल और आकर्षक दिखना चाहता है. लेकिन हर दूसरे दिन नए कपड़े खरीदना संभव नहीं है, घर में कई कपड़े ऐसे होते हैं, जो या तो पुराने हो गए हैं या अब फिट नहीं आ रहे होते, ऐसे में इन कपड़ों को हटाने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में आप इसे ऐसा लुक दे सकते हैं जो स्टाइलिश भी होगा और फैशन ट्रेंड के अनुरूप भी. आइए जानते हैं आप पुराने कपड़ों को कैसे रिसायकल करके स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.

Advertisment

फटी जींस को ऐसे दें स्टाइलिश लुक

अगर आप एक ही पैटर्न का जींस पहनकर बोर हो गई हैं या फिर जींस पुरानी हो गई है और अब आप उसे इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो उसे फेंकने की जगह स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है. आपके कटे हुए और पुराने जींस को शानदार शॉर्ट्स में बदला जा सकता है. इसके लिए आपको कैंची से जींस के उस पार्ट को काटकर अलग कर देना है, जो खराब हो गई है. आप इसे जैसा चाहें, वैसा लुक दे सकते हैं. 

टी-शर्ट को बनाएं हॉल्टर-नेक टॉप

कई लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की टी-शर्ट या कोई पसंदीदा चीज रखते हैं. ये टी-शर्ट काफी पॉपुलर हैं लेकिन कुछ समय बाद ये खराब होने लगती हैं. ऐसे में इसे दोबारा नया लुक देकर उपयोग किया जा सकता है. हॉल्टर-नेक टॉप या ड्रेस बनाने के लिए इस टी-शर्ट को एक चंकी बेल्ट के साथ जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

कुशन के लिए कवर बनाएं

अगर आपके पास कोई पुराना सूट है, तो आप इसे अपने घर के कुशन के लिए एक सुरक्षित कवर बना सकते हैं. आप अपने सूट को गर्दन से नीचे तक काटकर अलग कर लें. सूट के दोनों स्लीव्स अलग कर लें. फिर एक कटे हुए टुकड़े से बचे खाली कपड़े को दो टुकड़ों में बांट लें. अब एक साथ चारों ओर सिल दें और एक तरफ का हिस्सा खुला छोड़ दें फिर कुशन कवर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

reuse old clothes fashion news in hindi Fashion News latest Fashion News in hindi old clothes reuse idea old clothes reuse
      
Advertisment